बड़ी खबर व्‍यापार

इस साल भारत में बड़ी संख्या में भर्ती की तैयारी में यह अमेरिकन कंपनी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के नाम रहा साल 2020 हम सबके लिए कई तरह की चुनौतियां लेकर आया। जहां दुनिया भर की आर्थिकता संकट में आ गई तो वहीं लाखों-करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा लेकिन साल 2021 ऐसे लोगों के लिए अब बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।

आईटी सेक्टर की अमेरिकी कंपनी कॉग्निजेंट ने ऐलान किया है कि वह वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में भारी संख्या में भर्तियां करने की तैयारी में है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश नांबियार का कहना है कि पहली तिमाही में सबसे ज्यादा भर्तियां की जाएंगी। कंपनी के भारत में दो लाख से अधिक कर्मचारी हैं और उम्मीद है कि इस साल वह 23,000 से ज्यादा नई भर्तियां करेगी।


नांबियार ने आगे कहा, “भारत हमेशा से कॉग्निजेंट का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, और हमेशा बना रहेगा। 2020 में लगभग 2,04,500 लोगों के साथ भारत में कॉग्निजेंट के कर्मचारियों की संख्या सबसे अधिक थी। हम भारत में उच्च गुणवत्ता वाले इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन और अन्य प्रतिभाओं की भर्ती के लिहाज से अग्रणी बने रहेंगे।” उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2020 में 17,000 से अधिक युवाओं को नौकरी दी थी, जबकि इस साल भी 20 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की तैयारी में हैं। इसके अलावा इंटर्नशिप पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।” यहीं नहीं, आईटी सेक्टर में इस साल वेतन में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस साल की औसत वेतन वृद्धि 2020 के मुकाबले कहीं ज्यादा हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि इस साल सर्वेक्षण में शामिल होने वाली 92 प्रतिशत कंपनियों ने वेतन बढ़ोतरी की बात कही है, जबकि पिछले साल सिर्फ 60 प्रतिशत ने ही वेतन वृद्धि की बात कही थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भाजपा नेता के रूप में काम कर रहीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन - कांग्रेस

Fri Feb 19 , 2021
लखनऊ। उन्नाव प्रकरण पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। युवतियों के साथ हुई हृदय विदारक घटना के लिये योगी आदित्यनाथ की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बहन, बेटियों की सुरक्षा के स्थान पर आरोपियों और अपराधियों को […]