बड़ी खबर व्‍यापार

ये बैंक पर्सनल लोन पर देते हैं सबसे कम इंटरेस्ट

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण काफी लोगों ने अपनी जॉब खो दी है. जिसके कारण उन्हें पैसों की तंगी से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग अपनी परेशानियों में कम करने के लिए पर्सनल लोन का सहारा ले रहे हैं. अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर इंटरेस्ट सबसे कम है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे बैंक 8.35 फीसदी से भी कम दर से पर्सनल लोन का ऑफर दे रहे हैं.

जानिए विभिन्न बैंकों के पर्सनल लोन

बैंक                                                       ब्याज दर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया                            8.35-10.20%
कैनरा बैंक                                               8.50-13.90%
पंजाब नेशनल बैंक                                  8.80-11.65%
आईडीबीआई बैंक                                    8.90-13.59%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया                         9.30-13.40%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया                              9.60-15.65%
बैंक ऑफ बड़ौदा                                     10.10-15.10%
एचडीएफसी बैंक                                    10.75.21-30%

पर्सनल लोन के लिए लोन की राशि सामान्य तौर पर 50,000 रुपये से 20 लाख रुपये तक होती है. पर्सनल लोन की योग्यता कर्जधारक की जोब प्रोफाइल, मासिक इनकम, नियोक्ता की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करती है. ज्यादातर बैंक और एनबीएफसी को लोन आवेदक के लिए कोई मौजूदा संबंध की जरूरत नहीं होती. पर्सनल लोन की अवधि 1 से 5 साल तक होती है. कुछ लोन में यह अधिकतम सात साल की रहती है.

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. हर बैंक अपने-अपने हिसाब से दस्तावेज मांगती हैं. जबकि पर्सनल लोन के लिए नई सैलरी स्लिप या हाल ही में आयकर रिटर्न जमा पर्ची सबसे जरूरी दस्तावेज है. साथ ही आपको बैंक आय प्रमाण, पते का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, और ड्राइविंग लाइसेंस इनकी जरूरत भी लगती है. (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

पोप फ्रांसिस ने छह महिलाओं को वेटिकन के वित्तीय प्रबंधन की जिम्‍मेदारी दी

Fri Aug 7 , 2020
वेटिकन सिटी । पोप फ्रांसिस ने ब्रिटेन के प्रिंस चा‌र्ल्स की पूर्व कोषाध्यक्ष समेत छह महिलाओं को ईसाइयों की धर्मनगरी वेटिकन के वित्तीय प्रबंधन का जिम्मा सौंपा है। इन महिलाओं को परंपरा से परे जाकर उस परिषद का कर्ताधर्ता घोषित किया गया है जो वेटिकन के वित्तीय मामले देखते हैं। वेटिकन में सात नई नियुक्तियों […]