विदेश

9 महीने से अजीब बदबू से जूझ रहा UK का ये शहर, लोगों को आनी लगी उल्टियां


लंदन: ब्रिटेन से हाल ही में एक खबर सामने आई है, जो अब पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है. यहां के एक शहर में अचानक से बदबू फैलने लगी है. इस बदबू की वजह से लोग उल्टियां करने लगे हैं. लोगों की जीना मुश्किल हो रहा है. जरूरत पड़ने पर ही वे घर से बाहर निकल रहे हैं.

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स में इस तरह की दिक्कत हो रही है. लोकल रेजिडेंट्स का कहना है कि यह समस्या पिछले 9 महीने से बनी हुई है. इस बजह से हम सबसे परेशान हैं. सबसे ज्यादा मुश्किलें बच्चों के सामने आ रही हैं. वह बार-बार उल्टी करते हैं. यहीं रहने वाले एक शख्स ने बताया कि बदबू की वजह से उनके शरीर में खुजली की समस्या होने लगी है.


एक अन्य शख्स ने बताया कि हम लोग चाहकर भी अपनी खिड़की खोल नहीं पा रहे हैं. सुबह से ही बदबू आने लगती है. लोगों का कहना कि पहली बार जब यह मामला सामने आया तो हमें लगा कि कहीं से कोई गैस लीक हुई है, लेकिन कहीं पर कोई लीकेज नहीं मिली थी. अब यह समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसी शहर में रहने वाले एक अन्य शख्स का कहना है कि एक तो इस शहर में गर्मी बहुत है, ऊपर से बदबू की वजह से अपने घर की खिड़की तक नहीं खोल सकते हैं. बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत है.

इसके पीछे की वजह तलाश रही टीम
आखिर इस बदबू की वजह क्या है और लोगों को साफ माहौल देने के लिए हमारी टीम काम कर रही है. यह जानने का प्रयास भी हो रहा है कि आखिर इस तरह की दिक्कत कहां से आई है. इस काम को पर्यावरण से जुड़ी एजेंसी और स्‍थानीय रोड बनाने वाली कंपनी कर रही है. वैसे इसी साल अप्रैल में पर्यावरण एजेंसी ने स्‍थानीय लोगों को एक पत्र लिखा था, जिसमें साइट ऑपरेटर को बदबू हटाने के लिए इंतजाम करने करने को कहा था, साथ ही जमा पानी को वॉश प्‍लांट एरिया से हटाने के लिए कहा था. ताकि कम से कम बदबू आए.

Share:

Next Post

Infinix भारत में लॉन्च करेगी Note 12 5G फोन, बजट रेंज में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्ली: Infinix फोन लगातार बेहतर हो रहे हैं. कंपनी अपने फोन में नए-नए फीचर्स शामिल कर रही है. बाजार में अपना विस्तार करने के लिए कंपनी अब Note 12 सीरीज के Note 12 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Infinix अपने इस स्मार्टफोन में एक 108-मेगापिक्सेल कैमरा शामिल करेगी. इस […]