डेस्क: आरजी कर रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. बीजेपी ने कोर्ट के इस फैसले को न्याय का मजाक बताया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ये न्याय का मजाक है और इसके खिलाफ अपील की जानी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, “आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये का जुर्माना, न्याय का मजाक है. फैसले के खिलाफ अपील की जानी चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपराधी को बचाना बंद करना चाहिए. एजेंसियों को सबूतों को नष्ट करने में तत्कालीन कोलकाता कमिश्नर और मुख्यमंत्री की भूमिका की भी जांच करने की जरूरत है. न्याय न केवल होना चाहिए बल्कि न्याय होता हुआ दिखना भी चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved