img-fluid

नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म ने सस्पेंस के दीवानों की उड़ा दी रातों की नींद

June 18, 2025

मुंबई। नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई फिल्म ने रहस्य और थ्रिल से दर्शकों को बांधे रखा है। लगातार ट्विस्ट और दमदार परफॉर्मेंस के चलते यह फिल्म टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है और खूब चर्चा बटोर रही है।

सस्पेंस थ्रिलर
ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते सैकड़ों फिल्में आती हैं, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो सीधे दिल और दिमाग दोनों पर असर छोड़ जाती हैं।



नेटफ्लिक्स पर है ये फिल्म
हाल ही में Netflix पर ऐसी ही एक फिल्म आई है, जिसने सस्पेंस और थ्रिल के शौकीनों को अपनी सीट से हिलने नहीं दिया।

फिल्म का नाम
‘कधालिक्का नेरामिल्लई’—नाम जितना मासूम, कहानी उतनी ही पेचीदा। फिल्म की शुरुआत एक आम सी घटना से होती है, लेकिन कुछ ही मिनटों में माहौल बदल जाता है।

हर सीन में रहस्य
एक शांत-सी दिखने वाली फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती कहानी अचानक ऐसा मोड़ लेती है कि दर्शक हर सीन में नए रहस्य की तलाश करने लगते हैं। कौन है असली गुनहगार? किस पर भरोसा किया जाए? और कौन सा किरदार छुपा रहा है सबसे बड़ा राज?

फिल्म की अच्छी बात
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और किरदारों की परफॉर्मेंस—तीनों मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं कि दर्शक आखिरी सीन तक सांस रोककर बैठे रहते हैं।

सोशल मीडिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर भी ‘कधालिक्का नेरामिल्लई’ की चर्चा जोरों पर है और दर्शक इसकी कहानी और सस्पेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे।

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?
अगर आप भी थ्रिलर और रहस्य से भरपूर फिल्में पसंद करते हैं, तो इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर ‘कधालिक्का नेरामिल्लई’ जरूर देखें क्योंकि इसका क्लाइमेक्स आपको चौंकाने के लिए तैयार है।

Share:

  • CG: नक्सलियों ने की 3 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या, 10 को किडनेप कर ले गए अपने साथ

    Wed Jun 18 , 2025
    बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur district) में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर से खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए मंगलवार को तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी, साथ ही 10 लोगों का अपहरण (10 people kidnapped) भी करके ले गए। यह वारदात बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दा कोरमा गांव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved