ज़रा हटके विदेश

इस शख्‍स ने माथे से फोड़ डाले 254 अखरोट, वह भी सिर्फ एक मिनट में, गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

डेस्क: अखरोट खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभादायक होता है क्‍योंक‍ि यह ओमेगा-3 का सबसे अच्‍छा सोर्स होता है. यह डायबिटीज में तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे कब्‍ज भी दूर हो जाती है. अगर आप इसे नियमित तौर पर खाते हैं तो शरीर में कॉलेस्‍ट्रॉल की मात्रा भी नियंत्रित रहती है. इसलिए दिल की सेहत के लिए अखरोट किसी वरदान से कम नहीं. इससे हड्डियां भी मजबूत रहती हैं. पर इसे तोड़ना जरा मुश्किल होता है. कई बार तो दांतों से भी इसे तोड़ना संभव नहीं होता. अगर आपको अखरोट फोड़ना हो तो क्‍या करेंगे? हथौड़ा ढूंढेंगे.

दरवाजे के पीछे ले जाकर तोड़ने की कोशिश करेंगे. मगर आप जानकर हैरान होंगे कि एक शख्‍स ने अपने माथे से 254 अखरोट फोड़ डाले और वह भी सिर्फ एक मिनट में. इनका नाम है मोहम्मद राशिद. पाकिस्तान के रहने वाले मोहम्मद राशिद कुछ ऐसा कर दिखाया था कि ये विश्व रिकॉर्ड बन गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में भी इसे दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि यह मुकाबला भारत के एस.नवीन कुमार और मोहम्मद राशिद के बीच था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हाल ही में इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं.


सिर से खून भी बहने लगा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्‍स की दोनों हाथ पीछे बंधे हुए हैं. सामने टेबल पर अखरोट रखे हुए हैं और वह अपने माथे से इन्‍हें धड़ाधड़ तोड़ता जा रहा है. यूजर्स यह देखकर हक्‍के बक्‍के रह गए हैं. प्रत‍ियोगिता में भारत के नवीन ने एक मिनट में 239 अखरोट सिर से फोड़कर सबको चौंका दिया था. पर बाद में आए मोहम्मद राशिद उनसे भी तेज निकले. उन्होंने एक मिनट में 254 अखरोट फोड़ डाले. आप जानकर और भी हैरान होंगे कि दोनों प्रतियोगियों के सिर से खून भी बहने लगा था.

मेरा माथा ज्‍यादा चकनाचूर हो जाएगा
वीडियो को अब तक 31 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लाइक भी किया है. इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर मुझे सिरदर्द हो गया. दूसरे ने कहा-इसीलिए एल‍ियन हमारी धरती पर नहीं आते. तीसरे ने लिखा, मैं कोशिश करूं तो अखरोट कम, मेरा माथा ज्‍यादा चकनाचूर हो जाएगा. एक शख्‍स ने आपत्‍त‍ि भी जताई. आख‍िर आप लोगों को इस कार्य के लिए प्रोत्‍साह‍ित क्‍यों कर रहे हैं. सिर्फ प्रचार के लिए ऐसा करना ठीक नहीं.

Share:

Next Post

पहले से बेहद सस्‍ता मिल रहा OnePlus का यह तगड़ा स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व ऑफर

Thu Feb 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के OnePlus11R 5G स्‍मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अगर आप इससे पहले वाना वर्जन यानी कि OnePlus 10R 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है। जी हां जो ग्राहक OnePlus 11R […]