• img-fluid

    हवाई यात्रा करने वालों के लिए इस बार दीपावली के आसपास कई रूट्स पर 25% तक सस्ते हैं टिकट्स

  • October 13, 2024

    नई दिल्ली। हवाई जहाज (Airplane) से यात्रा (Travel) करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली (Diwali) के आसपास कई घरेलू रूट्स (Domestic Routes) पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है। एक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावट के चलते कीमतों में कमी आई है। ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के विश्लेषण से पता चला कि घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराए में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों की अग्रिम खरीद तिथि के आधार पर एक तरफ के औसत किराए के लिए है।


    इस साल बेंगलुरू-कोलकाता फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जो पिछले साल 10,195 रुपये था। चेन्नई-कोलकाता रूट पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36 प्रतिशत घटकर 5,604 रुपये रह गई है। मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के लिए औसत हवाई किराया 8,788 रुपये से 34 प्रतिशत घटकर 5,762 रुपये रह गया है। इसी तरह, दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमतों में 34 प्रतिशत की कमी आई है और यह 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई है।

    दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट्स पर यह गिरावट 32 प्रतिशत है। इक्सिगो समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। उन्होंने बताया इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट आई है।

    Share:

    पूर्व मेजर जनरल हुए 'डिजिटल अरेस्ट' का शिकार, हैकर्स ने ठगे 2 करोड़ रुपये? थाइलैंड से जुड़ा कनेक्शन

    Sun Oct 13 , 2024
    गौतम बुद्ध नगर। साइबर क्राइम से जुड़े लोगों ने ठगी करने का एक नया तरीका इजात किया है। इसे डिजिल अरेस्ट कहा जाता है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में डिजिटल अरेस्ट का नया मामला सामने आया है। साइबर क्राइम से जुड़े लोगों ने नोएडा में रिटायर मेजर जनरल को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved