बड़ी खबर

भ्रष्टाचार जिनके जीन्स में हो, वे सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते – सीएम योगी


गोरखपुर । भाजपा (BJP) में चल रहे इस्तीफे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने दलितों (Dalits) के साथ खिचड़ी भोज (Porridge) करने के बाद कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) जिनके जीन्स (Genes) का हिस्सा हो, वे सामाजिक न्याय (Social Justice) की लड़ाई नहीं लड़ सकते (Cannot fight) ।


शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी झुंगिया गेट के समीप दलित के घर सहभोज के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दलित बस्ती में सुशासन और विकास का संदेश देने और अस्पृश्यता की भावना को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प को पूरा करने के लिए आए हैं। समतामूलक समाज की स्थापना,भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त व्यवस्था यानी सुशासन का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि वंशवाद, और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते। सामाजिक समरसता और न्याय की लड़ाई भाजपा ने लड़ी है। सामाजिक न्याय यह है कि शासन की योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिले, हर तबके के लोगों को मिले, उनके साथ सामाजिक-आर्थिक भेदभाव न हो, और, यही भाजपा का मूल मंत्र है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले पांच साल में पीएम मोदी के मार्ग में लागू कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गांव, हर गरीब, हर किसान, मजदूर, महिला, नौजवान तक बिना भेदभाव पहुंचाया है। आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश में 45 लाख गरीबों को आवास मिले,2.61 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बने। किसी भी दलित बस्ती चले जाइये, यह सब दिखेगा।

कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त डबल राशन दिया जा रहा है, यह डबल इंजन सरकार की तरफ से राहत का डबल डोज है। यह सब सामाजिक न्याय का ही हिस्सा है।योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को देखे तो मात्र 18,000 आवास उन्होंने पांच साल में दिया था। गरीबों के मकान पर कब्जा, जमीनों पर कब्जा कर होता था। अगर यही सामाजिक समरसता है, तो उसका मैं विरोध करता हूं।

Share:

Next Post

सर्दियों में Skin Care रूटीन में शामिल करें ये टिप्‍स, डार्क सर्कल की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्‍ली। पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और मुंहासों जैसी समस्याओं से निपटना आसान हो सकता है जब आप इन पर ध्यान देने लगते हैं। हालांकि, डार्क सर्कल्स, स्पॉट्स या पिग्मेंटेशन आपको लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं। स्किन हेल्दी या नहीं इसके कुछ संकेत मिलते हैं जिन्हें आपको पहचानना आना चाहिए। स्किन को हेल्दी रखने के […]