img-fluid

‘चट्टान की तरह खड़े रहने वालों को…’, AICC की मीटिंग में कांग्रेस को मजबूत करने का खरगे ने दिया फॉर्मूला

  • February 19, 2025

    नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (19 फरवरी, 2025) को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जाए, चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन और पीएम मोदी की अमेरिका दौरे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रतिबद्ध लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए, जो विपरीत परिस्थितियों में भी चट्टान की तरह दल के साथ खड़े हैं.

    मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “सबसे जरूरी बात अकाउंटेबिलिटी की है. सभी अपने प्रभार वाले राज्यों के संगठन और भविष्य के चुनाव परिणामों के लिए अकाउंटेबल होंगे.” वह बोले, “सभी जानते हैं कि कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान चल रहा है. जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम को पार्टी ने बेलगांव में तय किया था. ये अगले एक वर्ष तक चलेगा, जिसके तहत पदयात्रा, संवाद, कॉर्नर मीटिंग, जैसी गतिविधियां चलाई जा सकती हैं, लेकिन ऐसे हर कार्यक्रम का लक्ष्य होना चाहिए संगठन का सशक्तिकरण.”

    मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमारे सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. आप जानते हैं कि इन दिनों चुनाव में वोटर लिस्ट मैनिपुलेशन का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके बारे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सवाल उठाया. सभी को महसूस होगा कि आज कल हमारे समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाते हैं. या नाम हटाकर बगल के बूथ से जोड़ दिया जाता है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नए नाम चुनाव के ठीक पहले जोड़े जाते हैं. इस धांधली को हर हाल में रोकना होगा.”


    खरगे बोले, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) की सिलेक्शन कमेटी में चीफ जस्टिस को भी जोड़ा गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें भी बाहर कर दिया. सरकार को देश के चीफ जस्टिस की निष्पक्षता पर भी भरोसा नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होने वाली थी, सरकार ने इसके पहले नए मुख्य चुनाव आयुक्त की घोषणा कर दी. राहुल जी ने कहा भी कि ऐसे सिलेक्शन कमेटी का क्या फायदा, जहां आप लोकसभा में विपक्ष के नेता का इस्तेमाल सिर्फ़ सर्टिफिकेशन के लिए कर रहे हैं?

    खरगे ने कहा, “इन बातों के साथ देश के सामने अनगिनत चुनौतियां हैं. महंगाई और बेरोजगारी स्थाई मसला बना हुआ है. मोदी सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है. नरेंद्र मोदी की यात्रा के बावजूद अमेरिका पहले की ही तरह भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगा कर वापस भेज रहा है. शाकाहारी यात्रियों को मांसाहारी खाना दिया गया. हमारी सरकार इस अपमान का ठीक तरीके से विरोध जताने में भी विफल रही. आर्थिक मामलों में भी अमेरिका हम पर गहरी चोट कर रहा है. हम पर उलटा टैरिफ लगा दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका विरोध तक नहीं किया.”

    खरगे ने कहा, “अमेरिका हम पर जबरदस्ती घाटे का सौदा थोप रहे हैं, जिसे हमारी सरकार चुपचाप मान ले रही है. ये साफ-साफ हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के लोगों का अपमान है. अगला 5 साल हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जनता के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष और जन आंदोलन करके मुख्य विपक्ष की भूमिका में उभरने का प्रयास करें. इससे ही हम लोगों की पहली पसंद बनेंगे.

     

    Share:

    कश्मीर के अनंतनाग में NIA की रेड, कई डॉक्यूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद; बिहार से जुडा है मामला

    Wed Feb 19 , 2025
    अनंतनाग: राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) की सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के दमहाल खोशीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी ने किया. छापेमारी के दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए. सूत्रों ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved