img-fluid

भोपाल के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मिली सूचना

  • March 11, 2025

    भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal0 के स्कूलों को निशाना बनाते हुए एक फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बार यह धमकी दो स्कूलों को ईमेल के जरिए दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई तथा बम स्क्वॉड और एफएसएल (Bomb Squad and FSL) के जरिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी में कहीं पर कुछ भी नहीं मिला। कुछ दिन पहले पिपलानी स्थित स्कूल को तेलुगु भाषा में ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी।

    जानकारी के अनुसार सोमवार को पोदार वर्ल्ड स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्रास हुआ, जिसमें दोपहर पौने तीन बजे स्कूल की बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम डिफ्यूजन टीम और डॉग स्क्रॉड मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।


    वर्तमान में ईमेल की सत्यता की जांच जारी है। इसी तरह का मेल सेकंड स्टॉप स्थित सेंट मेरी स्कूल को भी मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्कॉड टीम स्कूल पहुंची और पूरी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।
    विज्ञापन

    जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे नेशनल फोरेंसिक लैब को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम ने पूरे इलाके की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल, इन घटनाओं में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है।

    Share:

    होली पर महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भी महज जुमला साबित होगा - आप नेता आतिशी

    Tue Mar 11 , 2025
    नई दिल्ली । आप नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने कहा कि होली पर महिलाओं को (To Women on Holi) मुफ्त सिलेंडर देने का वादा (The promise of giving Free Cylinders) भी महज जुमला साबित होगा (Will also prove to be just a Slogan) । आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने एक बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved