विदेश

अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटे तीन यात्री, साझा किए अनुभव

मॉस्‍को। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(International Space Station) से 6 महीने बाद तीनों यात्री सकुशल लौटे। इसमें एक अमेरिका के एक और दो रूस के यात्री(One American one and two Russian travelers) थे। एक सोयुज अंतरिक्ष यान (Soyuz spacecraft) शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 4 बजकर 55 मिनट पर कजाखस्तान के ‘स्टेपीज’ (Steppes of kazakhstan) में उतरा। उससे नासा(NASA) के केट रूबिंस (Kate rubins) और रूसी सर्गेई रिझकोव और सर्गेई कुद स्वेरचकोव (Russian Sergei Rizhkov and Sergey Kud Sverchkov) लौट आए।



रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोसमोस के प्रमुख दमित्री रोगजिन ने बताया कि यान से उतरने के बाद तीनों ठीक महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अपने आप को गुरूत्व के हिसाब से ढालना शुरू कर दिया है। यात्रियों ने अपना अनुभव बेहतरीन बताया है। बता दें कि तीनों यात्री 14 अक्टूबर को कक्षा में चक्कर काट रहे प्रयोगशाला परिसर में पहुंचे थे। वहां पर अंतरिक्ष से संबंधित चीज़ों के बारे में इन लोगों ने अध्ययन किया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सात लोग हैं।

Share:

Next Post

कास्त्रो युग का अंत, अब क्यूबा किस ओर जाएगा?

Sun Apr 18 , 2021
हवाना। क्यूबा(Cuba) में राउल कास्त्रो (Raul Castro)के सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख का पद छोड़ने के बाद क्यूबा में एक बिल्कुल नए युग की शुरुआत(The beginning of a completely new era in Cuba) हो रही है। बीते 62 वर्षों में अब ये पहला मौका है, जब क्यूबा(Cuba) में सर्वोच्च पद पर कोई कास्त्रो नहीं होगा। […]