कोलकाता । पूर्वी मिदनापुर जिले में (In East Midnapore District) तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष (TMC Booth President) रामकुमार मन्ना के घर पर (Ramkumar Manna’s House) हुए विस्फोट में (In Explosion) मन्ना सहित तीन लोगों की मौत हो गई (Three People Including Manna Died) और दो गंभीर घायल हो गए (Two Seriously Injured) । धमाका तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की रैली से कुछ घंटे पहले हुआ।
यह घटना पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के पैतृक आवास के पास तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष रामकुमार मन्ना के घर पर हुई, जिसमें उनकी भी मौत हो गई। विस्फोट में मारे गए अन्य दो लोगों की पहचान राजकुमार और बिस्वजीत गायेन के चचेरे भाई देबकुमार मन्ना के रूप में हुई। विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों को पश्चिमी मिदनापुर जिले के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभिषेक बनर्जी की रैली को लेकर पूरे इलाके को पुलिस ने शुक्रवार से ही घेर लिया था, ऐसे में इस घटना से सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है। पुलिस अधिकारी विस्फोट के संभावित कारण को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। बहरहाल इस घटना को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय भाजपा विधायक रवींद्रनाथ मैती के अनुसार विस्फोट मन्ना के आवास पर रखे विस्फोटकों के कारण हुआ, जो बम बनाने के लिए रखे गए थे। मैती ने आरोप लगाया, ”स्थानीय प्रशासन घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है।”
हालांकि तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि इस विस्फोट के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं। इसे अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले क्षेत्र में तनाव पैदा करने के लिए किया गया। घोष ने आरोप लगाया, बीजेपी पिछले कुछ दिनों से इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही थी। उनके नेता केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों के साथ इलाके में विस्फोटक लाने की कोशिश कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved