विदेश

बेरूत पोत पर हुए विस्फोट मामले में तीन वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

बेरूत । लेबनान में बेरूत पोत पर हुए विस्फोट के मामले में तीन वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार किये गये हैं। लेबनान के विभेदकारी अटॉर्नी जनरल जज घासन अल-खौरी ने शनिवार को इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये अधिकारियों में सीमा शुल्क विभाग के महानिदेशक बद्री डाहर, पूर्व सीमा शुल्क निदेशक चाफिक मरही और बेरूत पोर्ट के महानिदेशक हसन कोरयतेम शामिल हैं।

इन अधिकारियों को गत मंगलवार को बेरूत पोत पर हुए दो भीषण विस्फोट की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कैपिटल पोर्ट के 16 कर्मचारियों को विस्फोट संबंधी जांच के दौरान हिरासत में लिया गया है। मिलिट्री कोर्ट के प्रवक्ता और एक्टिंग जज फादी अकीकी की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गई।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अकीकी ने मीडिया को बताया कि पोर्ट ऑफ बेरूत के हंगार 12 में हुए घातक विस्फोट की मिलिट्री प्रोसीक्यूटर्स ऑफिस के द्वारा की गई आंतरिक जांच के पहले चरण के खत्म होने के बाद पता लगा है कि बोर्ड ऑफ पोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन और कस्टम एडमिनिस्ट्रेशन के 18 से अधिक कर्मचारियों, जिन्होंने हंगार में रिपेयर (मरम्मत) का काम किया था, ने विस्फोटक को वहां रखा था। इन लोगों से सवाल-जवाब किए गए। इसके बाद जांच के आधार पर 16 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बेरूत पोत पर गत मंगलवार शाम 6:10 बजे हुए दो भीषणा विस्फोट में लगभग सौ लोगों की मौत हुई थी तथा चार हजार से अधिक लोग घायल हुए थे।

Share:

Next Post

मिस्र में कोरोना संक्रमित बढ़कर 95147 हुए

Sat Aug 8 , 2020
काहिरा । मिस्र में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 141 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95147 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 संक्रमण के 200 से कम मामले दर्ज किये किये गये। मंत्रालय के […]