विदेश

मिस्र में कोरोना संक्रमित बढ़कर 95147 हुए

काहिरा । मिस्र में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 141 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95147 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 संक्रमण के 200 से कम मामले दर्ज किये किये गये।

मंत्रालय के प्रवक्ता खालेद मेगहेद ने बताया कि देश में इस महामारी के कारण 20 मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4971 हो गया। उन्होंने बताया कि देश में 1655 और लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या50553 हो गयी है।

वहीं, सीरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 61 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1060 हो गयी है। यहां चिकित्सा टीमों की चेतावनी के बाद दैनिक संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। इस संक्रमण के ज्यादातर मामले दमिश्क में दर्ज किये गये हैं।

उधर, संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस से 216 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62061 हो गयी है। देश में दर्ज किये गये मामलों में कई देशों के नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 276 और मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 56,015 हो गयी है। वहीं देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण दो और मरीजों की मौत हुई है और अब मृतकों का आंकड़ा 356 हो गया है।

Share:

Next Post

फ्रांस में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 1 लाख 98 हजार पार

Sat Aug 8 , 2020
पेरिस । फ्रांस में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो गया है। फ्रांस सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 2,288 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। कोरोना रागियों के लिहाज से यह संख्‍या अप्रैल के बाद से सर्वाधिक है। फ्रांस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्‍ताह देश में कुल कोरोना […]