जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सौभाग्य प्राप्ति के लिए गुरूवार के दिन करें ये खास उपाय, जीवन के कष्टों से मुक्त से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली (New Delhi) । गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान श्रीहरि की विधि-विधान से पूजा (worship) करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को प्रसन्न करने के लिए कुछ भक्त उपवास भी रखते हैं। मान्यता है कि गुरुवार का व्रत किया जाए और गुरुवार के दिन सौभाग्य प्राप्ति के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो व्यक्ति जीवन के कष्टों से मुक्त हो सकता है। जानें गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय-

1. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें। कहा जाता है कि अगर घर में कोई रोगी है तो उसकी सेहत में सुधार के लिए आज का दिन अच्छा है। आज रोगी व्यक्ति के कपड़ों में से थोड़ा सा धागा निकालकर रुई में मिलाकर दीपक बना लें और घी के दीपक में दीपक जलाकर हनुमान जी के मंदिर में जला दें। यह उपाय लगातार सात दिनों तक करें। आज के दिन ऐसा करने से रोगी के स्वास्थ्य में शीघ्र ही सुधार होने लगेगा।


2. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शत्रुओं को शांत करने और अचानक आने वाली विपत्ति से बचने के लिए काले कुत्ते को सरसों का तेल यानी रोटी में सरसों का तेल लगाकर खिलाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपको शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी।

3. अगर आप अपने ऊपर पितरों और देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) की कृपा बनाए रखना चाहते हैं और धन संबंधी समस्याओं से भी निजात पाना चाहते हैं तो इस दिन किसी नदी-तालाब में जाकर गेहूं के आटे से बनी मछलियों को खिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों के साथ देवी-देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पैसों से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान होता है।

4. कहते हैं कि अगर आप अपने जीवन से अस्थिरता को दूर रखना चाहते हैं तो इस दिन ब्राह्मणों को भोजन के साथ खीर खिलानी चाहिए और शाम के समय थोड़ी सी खीर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। आज के दिन ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन से अस्थिरता दूर होती है। साथ ही पीले वस्त्र धारण करें।

5. अगर आप अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं (economic problems) से निजात पाना चाहते हैं तो आज रात को 8 बादाम और 8 काजल की डिब्बी को एक काले कपड़े में बांधकर उस कपड़े को सिंदूर में बांधकर रख दें और सुबह उठकर उसे घर के पीछे या पीपल का पेड़ (Ficus tree) में फेंक दें। । रखें ऐसा आज के दिन करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

6. कहा जाता है कि इस दिन शनिदेव (Shani Dev) को सरसों का तेल, काली उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा और नीले फूल चढ़ाना चाहिए और पीपल के पेड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।

7. मान्यता है कि इस दिन क्रोध, हिंसा, अनैतिक कार्यों, मांस, शराब आदि से दूर रहना चाहिए।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

रीवा: प्रशासन ने फीलिंग स्टेशनों पर नोटिस लगाने के दिए थे आदेश, बोतल में पेट्रोल-डीजल दिया तो पंप संचालक पर होगी कार्रवाई

Thu Jun 1 , 2023
शिवम पाठक, रीवा। आगजनी जैसी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल व डीजल देने पर बैन लगा दिया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में पंप का लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है। पुलिस […]