• img-fluid

    इजरायल के खिलाफ ईरान न करे हिमाकत, अमेरिका ने उतारे क्रूजर, डिस्ट्रॉयर और फाइटर स्क्वाड्रन

  • August 05, 2024

    वॉशिंगटन. हमास नेता इस्माइल हानिया (Hamas leader Ismail Haniya) की तेहरान में हत्या के बाद ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. ईरान और उसके समर्थन वाले हिजबुल्लाह (Hezbollah) और हूती (Houthis) जैसे सशस्त्र मिलिशिया समूहों से इजरायल को संभावित खतरों के जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) पश्चिम एशिया में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है. पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग) ने इजरायल पर ईरान के संभावित जवाबी हमलों के खिलाफ एहतियात के तौर पर क्षेत्र में एक कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (विमान वाहक पोत), एक फाइटर जेट स्क्वाड्रन, क्रूजर, डिस्ट्रॉयर समेत अतिरिक्त युद्धपोतों की तैनाती की है.


    गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से मध्य पूर्व में अमेरिका की यह सबसे बड़ी सैन्य लामबंदी है. पेंटागन ने शुरू में क्षेत्रीय आतंकवादी समूहों की निगरानी और उनके हमलों का जवाब देने के लिए दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तैनात किए थे. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर जॉन किर्बी ने तैयारियों की आवश्यकता पर जोर देते हुए सीएनएन से कहा, ‘हम सिर्फ यह मानकर नहीं चल सकते कि हम भी संभावित रूप से उस तरह के हमले का शिकार हो सकते हैं, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमने क्षेत्र में सही संसाधनों की तैनाती की है और जरूरी क्षमताएं हासिल की हैं.’

    अलर्ट पर अमेरिकी मिसाइल डिफेंस फोर्स

    कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और फाइटर स्क्वाड्रन के अलावा, अमेरिका ने मध्य पूर्व और भूमध्य सागर में बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस डिस्ट्रॉयर और क्रूजर भेजे हैं. इसमें शामिल युद्धपोतों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन दो अमेरिकी डिस्ट्रॉयर इस साल अप्रैल में इजरायल के खिलाफ ईरानी मिसाइल हमले को रोकने में शामिल रहे थे. पेंटागन ने आश्वासन दिया कि मिसाइल डिफेंस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है. यह फैसला इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने कूटनीतिक समाधान और युद्धविराम वार्ता के महत्व पर जोर देते हुए संघर्ष की स्थिति से बचने की अमेरिकी इच्छा दोहराई.

    इस्माइल हानिया की हत्या से बढ़ा तनाव

    सबरीना सिंह ने कहा, ‘डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीति में बदलाव का आदेश दिया है. मध्य पूर्व में कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की उपस्थिति बनाए रखने के लिए, उन्होंने वर्तमान में सेंट्रेल कमांड एरिया में तैनात यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की जगह यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती का निर्देश दिया है.’ गाजा और लेबनान-इजरायल सीमा पर चल रहे संघर्ष के बीच, हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया और हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फउद शुकर की हत्या के बाद इजरायल और ईरान के बीच तनाव बरकरार है.
    ईरान ने इस्माइल हानिया की हत्या का प्रतिशोध लेने की कसम खाई है.

    ईरान ने इजरायल को दी बदले की धमकी

    ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और इजरायल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. ईरानी हमले की आशंका के बीच अमेरिकी सेना स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. इस बीच, इजरायल ने गाजा में अपना सैन्य अभियान जारी रखा है. इस्माइल हनिया का अंतिम संस्कार कतर के दोहा में हुआ, जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए. हमास नेता की हत्या ने इस क्षेत्र में अस्थिरता को बढ़ा दिया है. कई देशों ने अपने नागरिकों को ईरान, इजरायल और लेबनान छोड़ने के लिए कहा है. भारत ने अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है. इंडियन एयरलाइंस ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें 8 अगस्त 2024 तक निलंबित कर दी हैं.

    Share:

    Weather: J&K के गांदरबल में बादल फटा, हिमाचल में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई, 45 अब भी लापता

    Mon Aug 5 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गांदरबल जिले के कंगन क्षेत्र में रविवार को बादल फटने (cloud burst) से भारी नुकसान (Heavy damage) हुआ है। कई वाहन मलबे में फंस गए। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar-Leh highway) पड़वबल के पास मलबा आने से बंद हो गया। इससे कश्मीर घाटी का लद्दाख से संपर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved