जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आज शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त

दोस्‍तों आज का दिन रविवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्‍या है । आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त….

आज के मुहूर्त

शुभ विक्रम संवत्- 2077, हिजरी सन्- 1440-41, ईस्वी सन् -2020
अयन- दक्षिणायण
मास-कार्तिक
पक्ष-कृष्ण
संवत्सर नाम-प्रमादी
ऋतु-हेमंत

आज का दिन-रविवार
आज की तिथि (सूर्योदयकालीन)-सप्तमी/(अष्टमी-क्षय)
आज का नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पुष्य
योग (सूर्योदयकालीन)-शुक्ल
करण (सूर्योदयकालीन)-बव
लग्न (सूर्योदयकालीन)-तुला

आज का शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
दिशा शूल- पश्चिम
योगिनी वास-वायव्य
गुरु तारा-उदित
शुक्र तारा-उदित
चंद्र स्थिति-कर्क

व्रत/मुहूर्त-रविपुष्य योग
यात्रा शकुन- इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें। आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:।
आज का उपाय- सूर्य को कुंकुम मिश्रित जल से अर्घ्य दें।
वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
नोट: उपरोक्‍त दी गई जानकारी पंचाग के अनुसार है। पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है।

Share:

Next Post

एपल ने 34000 रुपए तक की छूट के साथ 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स की बुकिंग शुरू की

Sun Nov 8 , 2020
नई दिल्ली । एपल (Apple) ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग (starts booking) शुरू कर दी है। ग्राहक इन स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के चलते कंपनी आईफोन 12 (Iphone 12) मिनी पर पर 22,000 और आईफोन 12 […]