व्‍यापार

एपल ने 34000 रुपए तक की छूट के साथ 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स की बुकिंग शुरू की


नई दिल्ली । एपल (Apple) ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग (starts booking) शुरू कर दी है। ग्राहक इन स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के चलते कंपनी आईफोन 12 (Iphone 12) मिनी पर पर 22,000 और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 34,000 रुपए (Rs 34000) तक की छूट दे रही है।

इसके साथ, आईफोन 12 मिनी HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6,000 रुपए तक की छूट और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। HDFC डेबिट कार्ड पर भी 1,500 रुपए का बेनीफिट मिल रहा है। आईफोन 12 मिनी को रेड, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। वहीं, आईफोन 12 प्रो मैक्स को ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर में खरीद पाएंगे।

इसकी विशेषता की बात की जाए तो इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे। आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है। फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

आईफोन 12 मिनी के स्पेसिफिकेशन इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

वैरिएंट                     कीमत
64GB स्टोरेज           69,900 रुपए
128GB स्टोरेज         74,900 रुपए
256GB स्टोरेज        84,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

वैरिएंट                  कीमत
128GB स्टोरेज    1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज   1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज   1,59,900 रुपए

Share:

Next Post

bihar election : एक्शन मोड़ में आया कांग्रेस नेतृत्व, दो दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Sun Nov 8 , 2020
नई दिल्ली। बिहार में वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिस तरह से एग्जिट पोल (Bihar Chunav Exit Poll) के नतीजे सामने आए हैं उससे कांग्रेस नेतृत्व (Congress) खासा उत्साहित नजर आ रहा है। यही वजह है कि पार्टी ने आगे की तैयारी को लेकर मंथन में जुट गई है। इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष […]