देश

आज नागालैंड के लिए सड़क सौगात का दिन, गडकरी करेंगे 4,127 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन


नयी दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Gadkari) शुक्रवार यानी कि आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये नागालैंड में 4,127 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह नागालैंड के लिए सड़क सौगात इसलिए कहा जा रहा है कि क्‍योंकि अपनी दूसरी पारी में मोदी सरकार ने विशेष ध्‍यान यहां देना शुरू किया है। सड़क, बिजली, पानी या अन्‍य तकनीकि व आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं पर अब यहां विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है।

इन राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बताया गया है कि इस परियोजनाओं की कुल लंबाई 270 किलोमीटर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल तरीके से 4,127 करोड़ रुपये की 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की लंबाई 270 किलोमीटर है।’’

उल्‍लेखनीय है कि इस मौके पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी मौजूद रहेंगे।

Share:

Next Post

फाफ डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में आराम

Fri Dec 4 , 2020
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। उन्हें इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी। डु प्लेसिस के अलावा कागिसो रबाडा, पाइट वैन बिलजोन, ब्योर्न फोर्टुइन और रीजा हेंड्रिक्स को […]