जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सावन का तीसरा सोमवार आज, इस तरह करें पूजा, महादेव से मिलेगा मनचाहा वरदान

नई दिल्‍ली। भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन 12 अगस्त को समाप्त होगा. सावन के हर सोमवार का अपना विशेष महत्त्व होता है. सावन सोमवार(Sawan Somwar ) के दिन व्रत रखते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हर कामना पूरी होती है.

आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस सोमवार को कुछ विशेष संयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही दो शुभ योग भी बन रहें हैं. इस अद्भुत संयोगों और शुभ योगों की वजह से यह सोमवार विशिष्ट बन गया है. इस विशिष्ट सावन सोमवार को व्रत पूजा से भक्तों के सारे पाप कट जायेंगे. उनके सभी संकट दूर हो जायेंगे.



सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा है खास संयोग
पंचांग के मुताबिक, आज 1 अगस्त 2022 को सावन का तीसरा सोमवार एवं विनायक चतुर्थी भी है. इसके साथ ही शिव योग और रवि योग (Ravi Yoga) का संयोग भी बन रहा है. आज भगवान शिवजी के साथ संकटहर्ता श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा. ज्योतिष(Astrology) के मुताबिक इस दिन गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से सभी बाधाएं टल जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है. वहीँ सावन सोमवार के दिन शिवजी की आराधना से सभी मनोकामना (all wishes) पूरी होती है. सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है.

सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं,क्या न खाएं?
जो लोग सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखते हैं. उन्हें गेहूं, सूजी के आटे का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा लाल मिर्च, सादा नमक, तेल, मसालेदार और तली भुनी चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए. पूरे सावन माह में मांस, मदिरा, बैंगन, कॉफी, दही भूलकर भी नहीं खानी चाहिए. सावन सोमवार व्रत सुबह जल ग्रहण करने के बाद चाय, मूंगफली या भुना मखाना खाना अच्छा होता है. इसके अलावा कुछ ड्राइ फ्रूट्स भी ले सकते हैं.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्‍यता का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले से संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

देश में 5 सालों में संपत्ति की चोरियों में 55% की आयी कमी, बरामदगी का बढ़ा ग्राफ

Mon Aug 1 , 2022
नई दिल्ली । क्या वास्तव में देश में संपत्ति की चोरियां (property thefts) घट रही हैं? केंद्र सरकार (Central government) के आंकड़ों की मानें तो पिछले पांच सालों में संपत्ति की चोरियों में करीब 55 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। दूसरी सुखद खबर यह भी है कि पुलिस (police) बहुत चुस्त-दुरुस्त हो गई […]