• img-fluid

    नई रिक्शा ली, बिजासन मंदिर दर्शन के लिए निकले, दौड़ाते हुए पुलिया से कुदा दी, बच्चे की जान ले ली

  • November 26, 2023

    नए वाहन की खुशी पलभर में बदल गई गम में…

    इन्दौर। नई ई रिक्शा लेकर परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने जा रहे एक शख्स ने ऐसी रिक्शा दौड़ाई कि रिक्शा पलटी खाकर पुलिया के नीचे गिर गई। इस घटना में रिक्शा चालक और उसकी पत्नी को तो चोटें आईं, लेकिन ई-रिक्शा चालक के बच्चे की जान भी चली गई। रिक्शा चालक पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।


    बेटमा पुलिस ने बताया कि टीडीएस कॉलोनी बेटमा के रहने वाले 42 साल के मथुराप्रसाद नई ई-रिक्शा लेकर पत्नी, परिवार की एक महिला और 3 साल के बेटे भावेश उर्फ डमरू को लेकर बिजासन मंदिर पूजा कराने जा रहा था। इस बीच धार रोड स्थित खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास रिक्शा पलटते हुए एक पुलिया के नीचे उतर गई। राहगीरो ने घटना देखी तो पुलिया के नीचे उतरकर सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। भावेश को गंभीर चोटें आई थीं। उसे मौके पर काफी खून बह गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मथुराप्रसाद उसकी पत्नी और एक महिला को गंभीर चोटें आने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मथुराप्रसाद की पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।

    Share:

    लापता मजदूर की लाश धार के अस्पताल में मिली, हत्या की शंका

    Sun Nov 26 , 2023
    इन्दौर। इंदौर (Indore) से लापता हुए एक मजूदर की धार (Dhar) के अस्पताल (Hospital) में लाश मिली। उसके परिजनों ने हत्या की शंका जताई और अफसरों की शिकातय की है। 21 नंबवर को चितावद काकड़ में रहने वाला प्रकाश पिता गनाजी निहाले लापता हो गया था। 24 तारीख को परिजन को सूचना मिली कि उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved