img-fluid

पति से मिला टॉर्चर, मुस्लिम बॉयफ्रेंड निकला उससे भी दो कदम आगे… दो बच्चों की मां का किया ये हाल

July 05, 2025

रेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति (Husband) को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी (Lover)  के साथ रह रही मीरा (Meera) की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मीरा के चार साल के बेटे ने ही बताया कि उसकी मां को उसी के सामने मामा (प्रेमी) ने मारा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. साथ ही शरीर पर कई जगह चोट के भी निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मीरा के प्रेमी गुड्डू और पति पवन, दोनों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर रिछौला गांव की रहने वाली मीरा शर्मा (30) की शादी करीब आठ साल पहले पवन नाम के युवक से हुई थी. शादी के शुरुआती साल ठीक चले, लेकिन बाद में दोनों में झगड़े बढ़ने लगे. एक साल पहले झगड़ा इतना बढ़ गया कि मीरा अपने चार साल के बेटे गोविंदा को लेकर पवन का घर छोड़कर मायके चली आई. मायके में कुछ दिन रहने के बाद मीरा ने बरेली के रामगंगा नगर सेक्टर-7, ब्लॉक-8 में एक क्वार्टर किराए पर लिया. यहां शाहजहांपुर के रहने वाले गुड्डू उर्फ आशिक के साथ रहने लगी. बताया जाता है कि गुड्डू दूसरे समुदाय का है. पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पिछले कुछ महीनों से साथ में रह रहे थे, लेकिन इनके बीच अक्सर झगड़ा भी होता रहता था.


पड़ोसियों ने देखा कि मीरा के कमरे का दरवाजा सुबह से बंद है. उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब ज्यादा देर तक दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी की आशंका पर बिथरी चैनपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. मीरा का शव कमरे में पड़ा था. उसका चेहरा सूजा हुआ था और शरीर पर चोट के कई निशान थे. देखकर साफ लग रहा था कि उसे बुरी तरह पीटा गया है.

पुलिस को कमरे में ही मीरा का चार साल का बेटा गोविंदा भी मिला. वह डरा-सहमा कोने में बैठा था. पुलिस ने जब उससे पूछने की कोशिश की तो वह घबराया हुआ था. पास की महिलाओं ने उसे गोद में लिया और प्यार से बात की, तब उसने धीरे से कहा मामा ने मम्मी का गला दबाया. बच्चे की बात सुनकर पुलिस को शक और गहरा गया कि मीरा की हत्या उसके प्रेमी गुड्डू ने ही की है. पड़ोसियों ने भी बताया कि रात को उनके कमरे से झगड़े की आवाजें आ रही थीं.

पुलिस ने मीरा के मायके और ससुराल वालों को सूचना दी. दोनों तरफ से लोग बरेली पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि मीरा की गला दबाकर हत्या की गई है. उसके चेहरे और शरीर पर चोटों के कई निशान थे. डॉक्टरों के मुताबिक मीरा की मौत करीब 20 घंटे पहले, यानी गुरुवार रात को ही हो गई थी.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मीरा का पति पवन भी कभी-कभी उसी क्वार्टर में आता-जाता था. कई बार पवन और मीरा में झगड़ा हुआ. एक-दो बार तो पवन अपने बेटे को जबरदस्ती लेकर चला गया था, लेकिन बाद में मीरा फिर से बेटे को वापस ले आई. मीरा का बड़ा बेटा अब भी पवन के पास ही रह रहा है. इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि फिलहाल गुड्डू को हत्या का मुख्य आरोपी मानकर उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन पति पवन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. इसलिए पुलिस पवन को भी ढूंढ रही है ताकि उससे भी पूछताछ की जा सके. इंस्पेक्टर ने बताया कि यह महिला की हत्या का मामला है. फील्ड यूनिट को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी गुड्डू फरार है, उसका मोबाइल भी बंद है. पति पवन की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले में जल्दी खुलासा किया जाएंगा.

Share:

  • अमेरिका ने ईरान से तेल व्यापार करने पर छह कंपनियों और कई जहाजों पर लगाया प्रतिबंध

    Sat Jul 5 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने ईरान (Iran) से तेल और पेट्रोकेमिकल व्यापार (Oil and Petrochemical trade) में शामिल छह कंपनियों (Six companies) और कई जहाजों पर प्रतिबंध लगाए हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की एक-एक फर्म भी शामिल है। यह कार्रवाई अमेरिका की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह ईरान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved