
सीकर। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में सडक़ हादसे में एक ही परिवार की 7 महिलाओं की मौत हो गई। यह परिवार फतेहपुर शेखावटी का रहने वाला था। यह सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर कार से लौट रहे थे, तभी एनएच-52 पर हरसावा गांव के पास तेज रफ्तार कार पहले एक पिकअप से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। हादसे में सास, उनकी पांच बहुओं और बेटी ने मौके पर या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि चालक और एक युवती घायल हो गई।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved