इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) का जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक (Jaffar Express train hijacking) के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army.-BLA) के खिलाफ चला सैन्य ऑपरेशन पूरा हो गया है। यह ऑपरेशन करीब 30 घंटों तक चला। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि सभी 33 आतंकवादी को मारे गिराया गया है। सुरक्षा बलों ने 346 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है।
हालांकि, BLA ने अपने ताजा बयान में 100 यात्रियों की हत्या का दावा किया है। इधर ऑपरेशन के 30 घंटे बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का भी बयान आया, पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि “हमारी सेना ने एक्शन लेते हुए दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम (नरक) भेज दिया है।”
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक के खिलाफ ऑपरेशन खत्म हो गया। पाकिस्तानी सेना, एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (FC) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। पाकिस्तानी अधिकारियों ने जानकारी दी कि 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि 346 यात्रियों को बचा लिया गया। हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान 21 यात्रियों और 4 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि हमले वाली जगह पर मौजूद सभी 33 आतंकवादी मारे गए हैं। शरीफ ने कहा, “सशस्त्र बलों ने (बुधवार) शाम को सभी आतंकवादियों को मार गिराकर और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाकर सफलतापूर्वक अभियान पूरा किया।”
पीएम शहबाज शरीफ ने ट्रेन हाईजैक को जघन्य आतंकी हमला करार दिया और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शहबाज शरीफ ने कहा “हमारी सरकार और सेना आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी। ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य पाकिस्तान की शांति और संकल्प को नहीं डिगा सकते।”
इससे पहले खबर आई थी कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने और 50 बंधकों को मारने का दावा किया। उग्रवादियों का कहना है कि यह कार्रवाई पाकिस्तान सेना के हमले के जवाब में की गई है। साथ पाकिस्तान सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया, जिसमें सैन्य ऑपरेशन बंद करने और बलूच कैदियों को रिहा नहीं किया जाता, तो सभी बचे हुए बंधकों को भी मार दिया जाएगा।
बुधवार 11 मार्च दोपहर 1 बजे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के उग्रवादियों ने जाफर एक्सप्रेस को बलूचिस्तान के बोलन जिले में हाईजैक कर लिया था। आतंकियों ने धमाका कर ट्रेन को पटरी से उतार दिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। हमले के समय ट्रेन में 440 यात्री सवार थे।
BLA ने पाकिस्तान सरकार से बलूच कैदियों को रिहा करने की मांग की। BLA के 70-80 लड़ाकों ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तानी सेना ने यात्रियों को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद BLA ने बदले में यात्रियों की हत्या शुरू कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved