img-fluid

ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की कीमतें और मेन्यू डिस्प्ले करना अनिवार्यः रेल मंत्री

  • March 13, 2025

    नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार (12 मार्च, 2025) को लोकसभा को बताया कि ट्रेनों में यात्रियों (Trains passengers) को परोसे जाने वाले भोजन की कीमतें और व्यंजन सूची (Food prices and menu items) प्रदर्शित करना अनिवार्य है।

    रेल मंत्री ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘यात्रियों की जानकारी के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपारेशन) की वेबसाइट पर सभी खाद्य पदार्थों की सूची और कीमतों की जानकारी दी गई है. सभी विवरणों के साथ छपी व्यंजन सूची वेटर को उपलब्ध कराए जाते हैं और यात्रियों को मांगने पर दिए जाते हैं’।


    ‘रसोई यानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए’
    रेल मंत्री ने कहा, ‘रसोई यानों में भी मूल्य सूची प्रदर्शित की गई है. इसके अलावा भारतीय रेलवे में खानपान सेवाओं के मेन्यू और शुल्क के बारे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए व्यंजन सूची और शुल्क के लिंक के साथ यात्रियों को एसएमएस भेजना शुरू किया गया है’. ट्रेनों में व्यंजन सूची (मेन्यू कार्ड), खाद्य पदार्थों की दर सूची और स्वच्छता, सफाई और भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि नामित ‘बेस किचन’ से भोजन की आपूर्ति, चिह्नित स्थानों पर आधुनिक ‘बेस किचन’ की शुरुआत और भोजन तैयार किये जाने के दौरान बेहतर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे उपाय किये गए हैं।

    ‘भोजन के पैकेट पर क्यूआर कोड की व्यवस्था’
    मंत्री ने जवाब में कहा कि खाना पकाने के तेल, आटा, चावल, दालें, मसाला, पनीर, डेयरी उत्पाद के चयन और उपयोग के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता की निगरानी के लिए ‘बेस किचन’ में खाद्य सुरक्षा पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में आईआरसीटीसी पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है और भोजन के पैकेट पर ‘क्यूआर कोड’ की व्यवस्था की गई है, ताकि रसोई का नाम, पैकेजिंग की तारीख आदि जैसी जानकारी प्रदर्शित की जा सके।

    अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बेस किचन और रसोई यानों में नियमित रूप से साफ-सफाई और समय-समय पर कीट नियंत्रण, प्रत्येक खानपान इकाई के नामित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) प्रमाणन अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में भोजन की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण और निगरानी तंत्र के एक भाग के रूप में नियमित रूप से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा, ‘रसोई यानों और बेस किचन में भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता की जांच के लिए बाहरी एजेंसी से ऑडिट कराया जाता है. ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण भी किए जाते हैं।

    Share:

    NEP बोला- हिंदी को थोप नही रहे ये बहुभाषी को देंगी बढ़ावा, आजादी से पहले से ही तमिलनाडु करता आ रहा विरोध

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government)और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam)यानी डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government)के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy), 2020 में प्रस्तावित त्रिभाषा फॉर्मूला राजनीतिक विवाद का केंद्र बना हुआ है। इस फॉर्मूले को लागू करने से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कतरा रहे हैं, जबकि एनईपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved