वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जिन 12 अफ्रीकी (African) और मध्य पूर्वी देशों (Middle Eastern Countries) के नागरिकों (Citizens) के अमेरिका (America) आने पर जो प्रतिबंध (Ban) लगाया था, वह सोमवार से लागू हो गया। यह प्रतिबंध ऐसे समय लागू हुआ है, जब पहले से ही अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की अप्रवासन नीति का विरोध हो रहा है और इसे लेकर लॉस एंजेलिस में हिंसा भड़की हुई है। जिन 12 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है, उमें अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, एरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल है।
साथ ही बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के उन नागरिकों पर, जो अमेरिका के बाहर हैं और उनके पास वैध वीजा भी नहीं है, उन पर वीजा प्रतिबंध कड़े किए गए हैं। हालांकि जिन लोगों को प्रतिबंध लगाए जाने से पहले ही अमेरिकी वीजा जारी हो चुका है, उन पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। इस संबंध में सभी अमेरिकी दूतावासों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिन देशों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, उनके नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और उन्हें पर्यटक वीजा, छात्र वीजा, वर्क वीजा और अप्रवासी वीजा भी नहीं दिया जाएगा। वहीं आंशिक प्रतिबंध के तहत उन देशों के नागरिकों पर कुछ खास तरह के वीजा पर ही रोक लगाई जाएगी बाकी पर नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved