बड़ी खबर व्‍यापार

ट्रेन के किराये में कीजिए प्लेन का सफर, Airlines कंपनियां दे रहीं ये Offers

नई दिल्ली। इन दिनों त्योहारी सीजन (festive season) चल रहा है। अगर आप परिवार के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें. त्योहारों का सीजन (festive season) खत्म होने के बाद हवाई यात्रा (Air Plane Fares) रेलवे के सफर से भी सस्ती हो जाएगी।

ट्रेन से भी सस्ता मिल रहा प्लेन का टिकट
जानकारी के मुताबिक मुंबई-दिल्ली रूट पर ट्रेन के सेकंड एसी कोच का किराया 3575 रुपये है. जबकि त्योहारी सीजन गुजरने के बाद प्लेन के सफर का किराया 2463 रुपये प्रति यात्री हो जाएगा। मुंबई-बैंगलुरु रूट पर ट्रेन के सेकंड क्लास एसी कोच का किराया 1995 रुपये चल रहा है। इसी रूट पर हवाई जहाज का किराया पहले से घटकर 2125 रुपये हो जाएगा।


एडवांस बुकिंग कराने वालों को मिल रहा ऑफर
दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर ट्रेन के सेकंड क्लास कोच का किराया 2570 रुपये चल रहा है। वहीं हवाई जहाज का किराया (Air Plane Fares) घटकर 1283 रुपये होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर हवाई रूट ट्रेन से भी सस्ते होने वाले हैं. प्लेन की एडवांस बुकिंग करने पर लोगों को ट्रेन से भी सस्ते हवाई सफर का ऑफर मिल रहे हैं।

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक चलता है त्योहारी सीजन
बताते चलें कि देश में नवरात्रि से लेकर दिवाली तक त्योहारों का सीजन होता है. इस दौरान लोगों में अपने घर लौटने के लिए मारामारी मची रहती है. जिसके चलते बसों से लेकर, ट्रेन और प्लेन के टिकट महंगे हो जाते हैं. यह समय गुजरते ही लोगों की आवाजाही में अचानक सुस्ती आ जाती है. जिससे उबरने के लिए एयरलाइन कंपनियां अपने टिकटों के दाम कम कर देती हैं।

Share:

Next Post

Punjab : सिद्धू बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कहा- प्रियंका-राहुल में पूर्ण विश्वास

Fri Oct 15 , 2021
नई दिल्ली। पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President ) के पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से पंजाब भवन में मुलाकात की। […]