बड़ी खबर राजनीति

Punjab : सिद्धू बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कहा- प्रियंका-राहुल में पूर्ण विश्वास

नई दिल्ली। पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President ) के पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से पंजाब भवन में मुलाकात की।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि, नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। इस साल जुलाई में पंजाब कांग्रेस प्रमुख बनाए गए सिद्धू ने पार्टी के साथ आंतरिक मतभेदों के कारण पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।

बैठक खत्म होने के बाद हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, नवजोत सिद्धू ने साफ तौर पर कहा है कि माननीय सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आदेश उनको सर्वमान्य होगा। आदेश बिल्कुल साफ है कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंजाब के अध्यक्ष के रूप में अपना काम पूरी शक्ति से करें। कल आपको इससे बड़ी सूचना विधिवत तरीके से मिलेगी।


वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से कहा कि, मैंने पंजाब के प्रति, पंजाब कांग्रेस के प्रति जो भी मेरी चिंताएं थी वो पार्टी हाईकमांड को बताई हैं। मुझे कांग्रेस अध्यक्ष पर, प्रियंका जी पर और राहुल जी पर पूरा भरोसा है। वे जो भी निर्णय लेंगे वो कांग्रेस और पंजाब के हित में होगा, उनके हर आदेश का पालन करूंगा।

सिद्धू से मुलाकात के पहले हरीश रावत ने कहा कि, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत चन्नी ने कुछ मुद्दों पर बात की है, समाधान निकलेगा… कुछ चीजें हैं जिनमें समय लगता है। इस हफ्ते की शुरुआत में, रावत ने एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस के “संगठनात्मक मामलों” पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलेंगे। इस्तीफे के बाद सिद्धू और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के बीच यह पहली आधिकारिक बैठक थी।

पिछले दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस दौरान यह भी चर्चा थी कि सिद्धू मुख्यमंत्री चन्नी की कार्यशैली को लेकर भी खुश नहीं हैं, हालांकि कांग्रेस के सूत्र इससे इनकार करते हैं। कल सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा था कि वह उन्हें ‘पद’ देने के लिए हमेशा पार्टी आलाकमान के आभारी हूं, लेकिन उन्होंने कहा कि कभी भी मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है।

Share:

Next Post

मेरठ : रक्तदान कर देवी को किया प्रसन्न, यहां पहले दी जाती थी पशुओं की बलि

Fri Oct 15 , 2021
मेरठ । शहर के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र (Brahmapuri police station area) में देवी को प्रसन्न करने के लिए रक्तदान शिविर (blood donation camp) आयोजित किया गया. यहां वर्षों से चली आ रही निर्दोष पशुओं की बलि की प्रथा को समाप्त कर कन्या पूजन और हवन करके देवी को रंगारंग विदाई दी गई. मेरठ के सर्राफा […]