देश

सडक़ पर खजाना : खुदाई में मिली अशर्फियां


मऊथ। यूपी के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के माहपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 6 लेन के निर्माण के दौरान जब मिट्टी की खुदाई की जा रही थी तभी खुदाई करने वाले ग्रामीणों को अशर्फियों के साथ ही प्राचीन मूर्तियां हाथ लगीं। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस खबर के बाद पहुंचे अधिकारियों ने डेढ़ सौ से अधिक सिक्के और मूर्तियों को जब्त किया। ये सिक्के और मूर्तियां कुषाणकालीन हो सकते हैं। बरामद धातुओं को लखनऊ परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

माहपुर ग्रामसभा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए सिक्सलेन का निर्माण हो रहा है। इसके लिए गढ़वाकोट भीटे पर मिट्टी की खुदाई कर सिक्सलेन में डाला जा रहा है। शुक्रवार की रात दस बजे भी मजदूर लगे थे। रविवार सुबह जब ग्रामीण खुदाई स्थल पर गए तो वहां कुछ मुद्राएं व मूर्तियां पड़ी मिलीं। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में इसे पाने की होड़ लग गई। थोड़ी देर बाद जब जेसीबी मौके पर खुदाई के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने इसे रोक दिया। उनका आरोप था कि रात मे हुई खुदाई के दौरान मिली मुद्राएं वे लोग उठा ले गए हैं। हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, एसडीएम और सीओ मुहम्मदाबाद गोहना भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने ग्रामीणों से डेढ़ सौ से अधिक मुद्राएं व मूर्तियों को जब्त कराया। डीएम ने इसे पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग लखनऊ भेजने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर हो रही खुदाई को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया गया। फिलहाल अभी और सिक्के और मूतियों के मिलने की संभावना है। इस संबंध में वाराणसी के क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया इन सिक्कों के कुषाण कालीन होने की संभावना है। फिलहाल जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

Share:

Next Post

CM शिवराज के सामने अधिकारियों को निर्देश देते दिखे ज्योतिरादित्य, कांग्रेस ने पूछा- MP का मुख्यमंत्री कौन?

Sun Dec 13 , 2020
भोपाल । ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं। बीते दिनों वे मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। भोपाल पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। उसके बाद दोनों नेता इंदौर के लिए रवाना हो गए थे। ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान […]