बड़ी खबर

जयराम रमेश और अमित मालवीय के बीच संसद में झूठ बोलने को लेकर हुआ जबरदस्त ट्विटर वॉर


नई दिल्ली । संसद में झूठ बोलने को लेकर (Over Lying in Parliament) शनिवार को कांग्रेस नेता (Congress Leader) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और भाजपा नेता (BJP Leader) अमित मालवीय (Amit Malviya) के बीच (Between) जबरदस्त ट्विटर वॉर हुआ (Tremendous Twitter War happened) ।


जयराम रमेश ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का उदाहरण देते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा, ब्रिटेन में एक संसदीय समिति की जांच में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा संसद में झूठ बोलने का तथ्य सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति भी छोड़ दी, जबकि कुछ और प्रधानमंत्री भी हैं जो संसद और देश को रोजाना ट्रूथफ्री स्वीटनर की खुराक देते हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, सोचिए अगर उन्हें उनके झूठ, मनगढ़ंत बातों और ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप्पी के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। उन्होंने भाजपा के ‘ अच्छे दिन आने वाले हैं ‘ के पुराने नारे पर कटाक्ष भी किया।

जयराम रमेश के इस ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि, राहुल गांधी सबसे बड़े झूठे हैं, जिन्होंने अयोग्य घोषित किए जाने से पहले अक्सर सदन के पटल का इस्तेमाल झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए किया। कांग्रेस की दुविधा का सवाल उठाते हुए मालवीय ने आगे कहा कि, राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहे। भाजपा नेता ने राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने का जिक्र करते हुए और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद दिलाते हुए भी जयराम रमेश और कांग्रेस पर कटाक्ष किया।

Share:

Next Post

हुंडई क्रेटा की बैंड बजाने वापस आ रही रेनो डस्टर एसयूवी, नेक्सॉन की भी बढ़ेगी टेंशन

Sat Jun 10 , 2023
नई दिल्ली: बीते काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि रेनो अपनी नई डस्टर एसयूवी पर काम कर रहा है. आने वाले वक्त में कंपनी इस कार को भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में वापस लाने वाली है. इसके अलावा कंपनी एक नई 7 सीटर पर भी काम कर रही है. यूरोप में इन दोनों […]