डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) में एक लड़के को टिकटॉक वीडियो (Tik Tok Video) बनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक पाकिस्तानी युवक की मौत तब हो गई है जब वो दोस्तों द्वारा एक टिकटॉक वीडियो की शूटिंग के दौरान आत्महत्या (Suicide) का नाटक कर रहा था। वीडियो की शूटिंग के दौरान ही ये हादसा हो गया।
पुलिस ने बताया कि 19 साल का हमीदुल्लाह लोकल में सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना चेहरा था। उसने अपने एक दोस्त की पिस्तौल अपने कनपटी पर रखी और ट्रिगर दबा दिया। वो इस बात से अनजान था कि बंदूक भरी हुई है। उत्तर पश्चिमी स्वात घाटी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बादशाह हजरत ने कहा कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर
घटना की क्लिप टिकटॉक पर अपलोड नहीं की गई थी। पुलिस ने बताया कि दोस्तों ने इसे आपस में एक-दूसरे को भेजा और जल्द ही यह फैल गया। हजरत ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि युवक स्थानीय तौर पर प्रसिद्ध था और टिकटॉक पर सक्रिया था। 19 साल के युवक के 8,000 से ज्यादा फॉलोवर्स थे और वो लगभग 600 टिकटॉक क्लिप पोस्ट कर चुका था, जिसमें ज्यादातर दोस्तों के साथ, क्रिकेट खेलते हुए या घाटी में बनाए गए थे।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
पाकिस्तान में सोशल मीडिया स्टंट के फेल होने से हुई मौत की यह ताजा घटना थी लेकिन इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। पिछले साल कराची में एक सुरक्षा गार्ड की रायफल के साथ खेलते समय मौत हो गई थी जब वो टिकटॉक क्लिप बना रहा था। वहीं जनवरी में रावलपिंडी में एक वीडियो की शूटिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक और किशोर की मौत हो गई थी।
सड़क हादसे में 13 की मौत
बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बस हाइवे पर पलट गई थी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए थे। एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा सुक्कूर (Sukkur) के पास स्थित नेशनल हाइवे पर हुआ। सुक्कूर सिंध प्रांत का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved