img-fluid

‘गाजा में शांति की गारंटी नहीं’, इस चेतावनी के बीच ट्रंप और नेतन्याहू करेंगे अहम बैठक

February 04, 2025

वाशिंगटन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम जारी है। ट्रंप भी युद्ध विराम की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर सतर्क हैं। हालांकि, वो हमास और इजरायल पर बंधकों को छोड़ने और युद्ध विराम समझौते के लिए दबाव डालने का श्रेय लेते हैं, क्योंकि यह पिछले महीने उनके पद ग्रहण करने से पहले लागू हुआ था।  ट्रंप ने बीते सोमवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मेरे पास इसकी कोई गारंटी नहीं है कि शांति कायम रहेगी।’’


नेताओं की बातचीत में लंबे समय से प्रतीक्षित इजरायल-सऊदी अरब के बीच संबंधों के सामान्य होने को लेकर समझौते और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चिंताओं पर चर्चा होने की भी उम्मीद है। बंधक समझौते के दूसरे चरण को अंतिम रूप देना ‘एजेंडे’ में शीर्ष पर होगा। नेतन्याहू का वाशिंगटन दौरा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में किसी विदेशी नेता की पहली यात्रा है।

बता दें कि, वाशिंगटन के लिए रवाना होने से पहले जारी बयान में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में हमास सहित अन्य आतंकी समूहों को लेकर बयान दिया था।  नेतन्याहू नें आतंकियों को ईरान के समर्थन का जिक्र करते हुए कहा था कि वह ट्रंप के साथ “हमास पर जीत, अपने सभी बंधकों की रिहाई और ईरान समर्थित आतंकवादी संगठनों से सभी मोर्चों पर निपटने पर चर्चा करेंगे।” नेतन्याहू ने कहा था कि साथ मिलकर काम करके सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है।

Share:

गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज कर दीं सारी याचिकाएं, बेट द्वारका में मस्जिदों-मजारों पर फिर चले बुलडोजर

Tue Feb 4 , 2025
अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने बेट-द्वारका में सरकारी जमीन पर स्थित दरगाहों और मस्जिदों के ढहाए जाने को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट द्वारा इन याचिकाओं को खारिज किए जाने के बाद बेट-द्वारका में फिर से दरगाहों और मस्जिदों को ढहाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि बेट-द्वारका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved