विदेश

ट्रंप ने जो बाइडेन के जन्मस्थान पर जाकर मौखिक हमला बोला

वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में वहां राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन पर उनके जन्मस्थान पर जाकर हमला बोला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी रिपब्लिक पार्टी के लिए प्रचार करने पेंसिल्वेनिया के स्क्रैंटन शहर पहुंचे थे. यह डोमेक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन का जन्मस्थान है. वहां डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बाइडेन आपका सबसे बुरा सपना हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने 50 साल तक वॉशिंग्टन में रहकर अमेरिका को बेचा है. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन ने अमेरिका की नौकरियां दूसरे देशों के लोगों को सौंप दीं.

डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी जो बाइडेन और उनकी उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना साध चुके हैं. ट्रंप ने कहा था कि बाइडेन के अमेरिका में कोई सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास कमला हैरिस से ज्यादा भारतीय लोग मौजूद हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अगर बाइडेन राष्ट्रपति बने तो वह अमेरिका के हर पुलिस विभाग को खत्म करने के लिए कानून पास कर देंगे और कमला शायद उनसे भी खराब हैं.’

Share:

Next Post

Corona update: देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 29 लाख के पार, 24 घंटे में आए 70 हजार नए केस

Fri Aug 21 , 2020
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण कितनी तेज गति के साथ फैलता जा रहा है, इसका अंदाजा रोज बढ़ने वाले मामलों की संख्या को देखकर ही लगाया जा सकता है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मरीज सामने आए और 983 लोगों की मौतें हो गई। ये कोरोना मामलों की संख्या […]