उत्तर प्रदेश देश

ढाई फुट के अजीम मंसूरी का शादी के लिए छलका दर्द, PM से लगाई शादी की गुहार

उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद के कैराना निवासी करीब ढाई फीट के कद काठी के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी (PM Modi and UP CM Yogi) से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है। अजीम की करीब एक साल पहले हापुड़ निवासी उसके कद की बुशरा नाम की लड़की से सगाई तो हो गई थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी निकाह नहीं हो सका। लंबे समय बीतने के बाद अजीम मंसूरी का शादी के लिए दर्द झलका है।

शामली के अजीम मंसूरी का कहना है कि पिछले साल 9 मार्च 2021 को उसकी सगाई हापुड़ की रहने वाली एक लड़की से हुई थी और मेरी होने वाली दुल्हन भी मेरी ही जितनी हाइट की है। लड़की वाले शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन मेरे माता-पिता अभी मेरी शादी नहीं करवाना चाहते हैं। उनका कहना है कि हम तीनों भाइयों का ब्याह एक साथ होगा।



विदित हो कि नगर के मोहल्ला जोड़वां कुआं निवासी 28 साल के अजीम मंसूरी ने मार्च 2021 में अजीम शामली महिला थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद वह नेशनल मीडिया सहित सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया था। इसी दौरान नौ मार्च 2021 को हापुड़ की रहने वाली उसकी कद काठी की बुशरा नाम की एक लड़की से सगाई पक्की हो गई थी। सगाई होने के बाद से एक साल के अंदर शादी कराने की बात कही गई थी।
गुरूवार को एक बार फिर अजीम मंसूरी मीडिया के पास पहुंचा और अपना दर्द बयां किया। उसने कहा कि उसने रमजान माह में सभी रोजे रखे और रमजान के आखिरी अशरे में 10 दिन तक वह अपने मोहल्ले की मस्जिद में एतेकाफ में बैठा था। अल्लाह से दुआ मांगी थी कि उसकी जल्द से जल्द शादी हो जाए।
गुरुवार को अजीम हाथ में पोस्टर लेकर एसएचओ के पास पहुंचा और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो। मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं। जिससे मेरी शादी होनी है वो हापुड़ की रहने वाली है और बी.कॉम कर रही है. कैराना के एसएचओ ने उसकी लिखी हुई चिट्ठी लेकर आश्वास दिया कि जल्द ही तुम्हारी शादी कराएंगे।
अजीम के दादा हाजी सलीम मंसूरी ने कहा कि अगस्त में अजीम की शादी करा दी जाएगी। लड़की पक्ष उनके पास आया था। वह तैयार हैं, लेकिन अजीम के दोनों छोटे भाइयों की भी सगाई हो रखी है। तीनों भाइयों की एक साथ शादी करने का इरादा है।

Share:

Next Post

नितिन गडकरी ने किया Honda की नई हाइब्रिड कार का निरीक्षण, जानिए कार का माइलेज

Thu May 12 , 2022
ऑटो सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी (New technology in auto sector) आए, लोगों का फ्यूल का खर्च कम हो, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को ऐसे इनोवेशन काफी पसंद आते हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बुधवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार (Hydrogen Car) टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) में […]