बड़ी खबर

कैलाश खेर के स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पानी की बोतलें फेंकने पर दो युवक हिरासत में


विजयनगर (कर्नाटक) । मशहूर सिंगर (Famous Singer) कैलाश खेर के स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान (During Kailash Kher’s Stage Performance) पानी की बोतलें फेंकने पर (For Throwing Water Bottles) कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने दो युवकों को हिरासत में लिया (Two Youths Detained) ।


पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों युवक कैलाश खेर से कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों की ज्यादा जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम ऐतिहासिक हम्पी उत्सव में एक म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान हुई। युवा कार्यक्रम की शुरूआत से ही कन्नड़ गानों की मांग कर रहे थे और मांग पूरी नहीं होने पर स्टेज पर बोतलें फेंकनी शुरु कर दी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

विश्व विरासत स्थल हम्पी में तीन दिवसीय हम्पी उत्सव का आयोजन दो सदियों तक चले विजयनगर साम्राज्य की महिमा के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। हम्पी उत्सव 27 जनवरी से शुरू हुआ था। हम्पी उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पहली बार है कि राज्य में विजयनगर जिले के गठन के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुलिस ने आयोजन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Share:

Next Post

उनकी आवाज और फोटो का इस्तेमाल बिना इजाजत नहीं किया जा सकेगा - रजनीकांत

Mon Jan 30 , 2023
चेन्नई । अभिनेता रजनीकांत (Actor Rajinikant) ने आगाह किया है कि (Warned that) अब उनकी आवाज और फोटो (His Voice and Photos) का इस्तेमाल बिना इजाजत नहीं किया जा सकेगा (Cannot be Used Without Permission) । भारतीय सिनेमा के ख्यातनाम सितारे रजनीकांत ने अपने अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। […]