बड़ी खबर व्‍यापार

यूको बैंक को 2020-21 की दूसरी तिमाही में 30.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुम्बई। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 30.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। गत वर्ष की समान अवधि के दौरान यूको बैंक को 891.98 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में यूको बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 4,326.51 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 4,533.51 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय घटकर 3,614.61 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,804.64 करोड़ रुपये रही थी।

वहीं, जुलाई-सितम्बर तिमाही के दौरान कुल कर्ज पर बैंक की सकल गैर निष्पदित आस्तियां (एनपीए) घटकर 11.62 फीसदी रह गई, जो गत वर्ष की इसी तिमाही में 21.87 फीसदी थी। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 25,665.14 करोड़ रुपये से घटकर 13,365.74 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 3.63 फीसदी (3,831.88 करोड़ रुपये) रह गया। एक साल पहले यह 7.32 प्रतिशत (7,238.33 करोड़ रुपये) पर था।

डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान भी घटकर 1,032.14 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो कि इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,034.07 करोड़ रुपये रहा था। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जुलाई) के दौरान बैंक ने 21.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

फिर लालू की शरण में न चले जाएं नीतीश कुमारः चिराग पासवान

Fri Oct 23 , 2020
पटना। लोजपा अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला लगातार जारी है। उन्होंने जबरदस्त वार करते हुए कहा, नीतीश कहीं फिर से लालू की शरण में न चले जाएं। चिराग ने ट्वीट कर कहा, पिछली बार लालू प्रसाद के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे। बाद में उन्हें धोखा […]