img-fluid

उद्धव ठाकरे ने मुंबई रैली में पटेल समुदाय को लेकर बयान, गुजरात में भड़के भाजपा नेता, कही ये बात

July 06, 2025

गुजरात । शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को मुंबई (Mumbai) में ऐसा कुछ कहा कि जिसका असर सैकड़ों किलोमीटर दूर गुजरात तक हुआ और जिसने वहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Government) को नाराज कर दिया। दरअसल ठाकरे ने कहा था कि भाजपा ने राज्य में चुनाव जीतने के लिए पटेल समुदाय को भड़काया और उसे अन्य समुदायों से अलग-थलग कर दिया। ठाकरे की इस टिप्पणी का विरोध करते हुए गुजरात में भाजपा प्रवक्ता डॉ. रुतिज पटेल ने कहा कि उद्धव ठाकरे को इस तरह की टिप्पणी करने से पहले होमवर्क करते हुए तथ्यों की पड़ताल कर लेनी चाहिए थी।

पटेल ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे गुजरात के बारे में कुछ नहीं जानते। यहां भाजपा और पाटीदार समुदाय (पटेल) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा ने गुजरात में तीन पाटीदार मुख्यमंत्री और कई प्रदेश अध्यक्ष बनाए हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनकी सरकार के कई अन्य मंत्री भी इसी समुदाय से हैं। उद्धव ठाकरे को इस तरह की टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पड़ताल करनी चाहिए थी।’

भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता हितेंद्र पटेल ने कहा कि उद्धव ठाकरे को ‘कांग्रेस की भाषा’ का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा के उदय में पाटीदार समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बदले में पार्टी ने समुदाय की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।


हितेंद्र पटेल ने कहा, ‘गुजरात भाजपा के चार अध्यक्ष और तीन मुख्यमंत्री- केशुभाई पटेल, आनंदीबेन पटेल और भूपेंद्र पटेल, पाटीदार समुदाय से थे। ठाकरे को कांग्रेस की भाषा में बात करना शोभा नहीं देता, जो जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने में विश्वास करती है।’

महाराष्ट्र के स्कूलों में कक्षा 1 से हिंदी पढ़ाने के दो आदेशों को वापस लेने के राज्य की भाजपा सरकार के फैसले को अपनी जीत बताते हुए ठाकरे बंधुओं (उद्धव और राज) ने शनिवार को मुंबई में ‘विजय रैली’ का आयोजन किया, जिसे संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और गुजरात में 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पाटीदारों को अलग-थलग करने का आरोप लगाया।

अपने संबोधन में ठाकरे ने कहा, ‘उन्होंने गुजरात में क्या किया? माहौल ऐसा था कि पटेल भाजपा को (2017 के चुनावों में) हरा देंगे। लेकिन उन्होंने पटेल समुदाय को भड़काया, उन्हें अलग-थलग किया और पटेलों के अलावा बाकी सभी को (जीतने के लिए) लामबंद किया।’ ठाकरे ने दावा किया, ‘भाजपा ने हरियाणा में भी यही किया, उन्होंने जाटों को भड़काया, जाट एक साथ आए और फिर उन्होंने (भाजपा ने) जाटों को छोड़कर बाकी सभी को एक साथ लिया और सत्ता हासिल कर ली। उन्होंने महाराष्ट्र में भी यही किया। उन्होंने मराठों को भड़काया और मराठों के अलावा बाकी सभी को एक साथ लाए।’

Share:

  • फिलिस्तीन के समर्थन में आया ये भारतीय राजनीतिक दल, हर रात आधा घंटा मोबाइल बंद रखने की अपील

    Sun Jul 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) के एक प्रमुख राजनीतिक दल ने शनिवार को देश के लोगों से ‘गाजा के लिए मौन’ नाम के वैश्विक अभियान को समर्थन देने की मांग की और इसके लिए लोगों से हर रोज रात को 9 बजे से 9.30 बजे तक आधे घंटे के लिए अपना मोबाइल फोन बंद रखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved