कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और अब यह और भी भयावह रूप लेता जा रहा है. यूक्रेन ने एक सनसनीखेज दावा (Sensational claim) किया है कि रूस ने अपनी सेना में सैकड़ों खूंखार अपराधियों को भर्ती कर लिया है, जिनमें हत्यारे, बलात्कारी, डकैत और यहां तक कि नरभक्षी तक शामिल हैं. इन अपराधियों को जेल से रिहा करके युद्ध के मोर्चे पर भेजा गया है.
खा लिया था, अब रूसी सेना की वर्दी में लड़ रहा है. उसे 22 साल की जेल की सजा हुई थी. इसी तरह, निकोले ओकोलोबियाक ने दो महिलाओं की हत्या कर उनके शरीर के अंग पका कर खा लिए थे. उसे भी अब युद्ध में झोंका गया है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दिमित्री मलीशीव नाम के व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या की थी और एक का दिल फ्राई करके खाया था. अब वह भी रूसी सैनिक के तौर पर यूक्रेन से लड़ रहा है. इसी तरह अलेक्जेंडर मासलेनीकोव, जो बलात्कार और हत्या के आरोप में जेल में था, उसे भी रिहा कर युद्ध में उतार दिया गया है.
इस बीच, रूस की ओर से भी हमलों में तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 400 से अधिक सैनिकों को मार गिराया है. साथ ही, क्रास्नोअर्मेइस्क, दिमित्रोव, नोवोसेर्गेयेवका और मुरावका जैसे इलाकों में कई यूक्रेनी ब्रिगेड्स को तबाह कर दिया गया है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विभिन्न सैन्य समूहों ने मिलकर सैकड़ों सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों, टैंकों, पिकअप ट्रकों, तोपों और यहां तक कि स्टारलिंक संचार स्टेशनों तक को नष्ट कर दिया है. रूस के इस कदम ने युद्ध को एक नई और खतरनाक दिशा दे दी है, जिससे न केवल यूक्रेन बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चिंतित है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved