विदेश

यूएन रिपोर्ट से खुलासा: अफगानिस्तान में घुसे पाकिस्तान के 6000 आतंकी

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद United Nations Security Council (UNSC) के लिए तैयार एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया है कि पाकिस्तान आतंकी समूह (Pakistan terrorist group) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) ने अब भी तालिबान(Taliban) से रिश्ते बनाए हुए हैं। यही नहीं, इस आतंकी गुट ( terrorist group) के 6,000 आतंकवादी सीमा पार कर अफगान क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं और वहां तोड़फोड़ की गतिविधियों में लिप्त हैं।



यूएन एनालिटिकल सपोर्ट एंड सेंक्शन मॉनिटरिंग टीम की 28वीं रिपोर्ट (28th report of the UN Analytical Support and Sanctions Monitoring Team) में कहा गया है कि अफगानिस्तान(Afghanistan) में विभिन्न देशों और आतंकवादी गुटों के आतंकी सक्रिय हैं। निगरानी दल का अनुमान है कि विदेशी आतंकी लड़ाकों की संख्या लगभग 8,000 और 10,000 के बीच होगी, जिसमें मुख्य रूप से मध्य एशिया, रूसी संघ के उत्तरी काकेशस क्षेत्र, पाकिस्तान और चीन के शिजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के लड़ाके शामिल हैं।
यूएन रिपोर्ट के अनुसार, टीटीपी के आतंकी अफगानिस्तान (Afghanistan) में नंगरहार प्रांत के पूर्वी जिलों में पाक सीमा के पास मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर-2019 से अगस्त-2020 के बीच टीटीपी और कुछ अन्य आतंकी गुटों का अफगानिस्तान में पुनर्मिलन हुआ है। इनमें शहरयार महसूद गुट, जमात-उल-अहरार, हिज्ब-उल-अहरार, अमजद फारूकी गुट और उस्मान सैफुल्ला गुट शामिल हैं। इससे टीटीपी की ताकत बढ़ी है।

अफगानिस्तान के पूर्व खुफिया प्रमुख रहमतुल्ला नबील ने कहा है कि करीब 1,000 पाक आतंकी हर दिन स्पिन बोल्डक सीमावर्ती जिले से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं। इस इलाके पर पिछले सप्ताह तालिबान ने कब्जा कर लिया था। नबील ने चेताया कि देश की सुरक्षा चरमरा गई है और यदि अफगानिस्तान ने अफगान-पाक प्रवेश के प्रमुख बंदरगाह स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग को दोबारा अपने अधिकार में नहीं किया तो हालात और खराब हो जाएंगे। अफगानिस्तान टाइम्स ने नबील के हवाले से कहा, यदि हालात तुरंत न सुधरे तो तालिबान की वर्दी में और अधिक पाकिस्तानी लड़ाके अफगानिस्तान में आ जाएंगे।

अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी पाक पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसकी सेना सीमा पार चल रहे आतंकी हमलों की वास्तुकार और रणनीतिकार है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान हर बार अफगानिस्तान में उसका हाथ होने से इनकार करता रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रोपेगेंडा स्टंट पाकिस्तानी हकीकत को नहीं बदल सकता। सच्चाई यह है कि पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह है।

नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात करके उन्हें आश्वस्त किया है कि नाटो उनके देश का समर्थन करना जारी रखेगा। बता दें कि तालिबान के लगातार देश के शहरों पर कब्जे करने से काबुल में अमेरिकी समर्थित सरकार पर जबरदस्त दबाव है। जेंस ने कहा, आज राष्ट्रपति गनी के साथ बात करके अच्छा लगा। उन्होंने गनी को नाटो की तरफ से फंडिंग व हर तरह से अफगानिस्तान का समर्थन करते रहना जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Share:

Next Post

सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक पहलवान विनेश अब तक टोक्यो नहीं पहुंची, जानें पूरा मामला

Wed Jul 28 , 2021
  नई दिल्ली। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 53 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल (women’s freestyle) वर्ग में स्वर्ण पदक (gold medal) की दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. इस वर्ग में उन्हें शीर्ष वरीयता प्राप्त है. उनके मुकाबले 5 अगस्त से शुरू होंगे. लेकिन ओलंपिक (Olympics) में भारत (India) की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों […]