देश व्‍यापार

सरल जीवन बीमा में 1 जनवरी से कम प्रीमियम पर खरीद सकेंगे टर्म प्लान


नई दिल्ली। सभी बीमा कंपनियां 1 जनवरी से ‘सरल जीवन बीमा पॉलिसी’ (Saral life insurance) पेश करने जा रही हैं। इसमें कम प्रीमियम पर टर्म प्लान खरीदने का मौका मिलेगा। टर्म लाइफ इंश्योरेंस को सभी लोगों के लिए एक किफायती विकल्प बनाने हेतु भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) (इरडा) के निर्देश पर बीमा कंपनियां सरल जीवन बीमा पॉलिसी पेश करने जा रही हैं।

इस कारण इसका सबसे ज्यादा फायदा कम आय वर्ग के लोगों को होगा। इस पॉलिसी के लिए सभी बीमा कंपनियों के नियम एवं शर्तें एकसमान होंगी। खास बात है कि इसमें सम-एश्योर्ड (कवर) राशि एवं प्रीमियम भी एकसमान होगा। इस कारण क्लेम के वक्त विवाद की आशंका बहुत कम हो जाएगी। प्लान चुनते वक्त ग्राहक विभिन्न बीमा कंपनियों के इस प्लान की कीमतें और क्लेम सेटलमेंट रेश्यो की तुलना जरूर करें। इससे पहले इरडा के निर्देश पर ही सभी बीमा कंपनियों ने आरोग्य संजीवन नामक स्टैंडर्ड स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश किया था।

45 दिन पुरानी पॉलिसी पर ही मिलेगा पूरा कवर
पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के मुख्य बिजनेस अधिकारी संतोष अग्रवाल का कहना है कि सरल जीवन बीमा एक ‘नॉन-लिंक्ड’ और ‘प्योर रिस्क टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान’ होगा। इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मौत होने पर उनके आश्रितों को पूरी सम-एश्योर्ड राशि का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, पॉलिसी जारी होने के बाद 45 दिनों में पॉलिसीधारक की मौत होने पर दुर्घटना में मौत के अलावा अन्य किसी भी स्थिति में भुगतान नहीं किया जाएगा। इस पॉलिसी के तहत ग्राहकों को कोई भी परिपक्वता लाभ और सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगी।

अधिकतम 25 लाख रुपये का सम-एश्योर्ड
इरडा के नियमों के अनुसार, इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल होनी चाहिए। साथ ही पॉलिसी की अवधि 5 से 40 वर्ष तक होगी, जिसे अधिकतम 70 साल की परिपक्वता आयु तक के लिए खरीदा जा सकता है। इसमें न्यूनतम 5 लाख रुपये और अधिकतम 25 लाख रुपये का सम-एश्योर्ड मिलेगा।

शर्तों से मिलेगी मुक्ति
अग्रवाल बताते हैं कि यह टर्म प्लान कोई भी खरीद सकेगा। इसके लिए लिंग, निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता और व्यवसाय आदि से जुड़ी शर्तों की कोई बाध्यता नहीं होगी। बीमा कंपनियां अब तक जो टर्म प्लान बेचती रही है, उसमें पॉलिसी लेने वाले को कम-से-कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, ग्राहक की आय तीन लाख रुपये से कम है या कमाई नकद में होती है और किसी तरह का कोई सबूत नहीं है तो कंपनियां टर्म प्लान नहीं देती हैं।

अलग से भी खरीद सकते हैं राइडर
इस प्लान के साथ ग्राहक इरडा से मान्यता प्राप्त एक्सिडेंट बेनिफिट और परमानेंट डिसेबिलटी बेनिफिट राइडर भी खरीद सकते हैं। यह राइडर पॉलिसी के मौजूदा फायदों के अतिरिक्त लाभ की पेशकश करते हैं, जिसे ग्राहक को अलग से खरीदना होगा। इसका प्रीमियम भी बेस पॉलिसी के प्रीमियम से अलग होगा, जिसका भुगतान चुने गए राइडर की ओर से पेश किए जाने वाले अतिरिक्त कवर/लाभ के लिए किया जाएगा। इस राइडर के सम-एश्योर्ड का भुगतान इससे जुड़ी घटना होने पर ही किया जाएगा, जिसके लिए इसे खरीदा गया है।

Share:

Next Post

ब्रिटेन की एजेंसी डचेस ऑफ ससेक्स व उनके परिवार की तस्वीर नहीं लेने पर सहमत हुई

Sat Dec 19 , 2020
लंदनः लंदन के हाई कोर्ट में शुक्रवार को एक सुनवाई में यह बताया गया कि एक समाचार और फोटोग्राफी एजेंसी ने ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और उनके बेटे आर्ची की तस्वीरें नहीं लेने पर सहमति जताई है. यह समझौता मेगन मार्कल और ब्रिटेन की कंपनी ‘स्प्लैश न्यूज एंड पिक्चर एजेंसी’ के बीच एक मामले […]