img-fluid

Union Carbide waste: पीथमपुर में पुलिस पर मिर्च पाउडर फेंका, कंपनी पर पथराव के बाद आंसू गैस छोड़ी, फिर मचा बवाल

  • January 04, 2025

    इंदौर. मध्य प्रदेश (MP) के पीथमपुर (Pithampur) की जिस रामकी कंपनी (Ramky Company) में 337 टन (337 tonnes) जहरीला कचरा (toxic waste) रखा हुआ है, उसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। शनिवार को फैक्टरी के पास के तारापुर गांव की बस्ती के लोगों ने पथराव कर दिया। बड़ी संख्या में आई भीड़ ने कंपनी के गेट के सामने नारेबाजी की और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

    बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने पथराव किया, तब गेट पर ज्यादा पुलिस बल तैनात नहीं था, इसलिए भीड़ ने एक पुलिस वाहन के कांच भी फोड़ डाले। हद तो तब हो गई जब महिलाएं अपनी मुट्ठी में मिर्ची पाउडर लेकर आई थीं, जिसे सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों पर फेंका गया।


    मामला बिगड़ता देख आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और दो-तीन आंसू गैस के गोले भी फेंके। इसके बाद आक्रोशित भीड़ वापस भाग गई। इस घटना के बाद फैक्टरी परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सादी वर्दी में आसपास की बस्ती में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

    ग्रामीणों में यह अफवाह फैली है कि कंपनी में कचरे का निपटान शुरू हो चुका है, क्योंकि भोपाल से इंदौर तक 12 कंटेनर में 337 टन कचरा आया था, लेकिन परिसर में शनिवार को ग्रामीणों को एक कंटेनर कम नजर आया। इसके बाद ग्रामीणों ने कंपनी पर पथराव की योजना बनाई थी। फिलहाल रामकी कंपनी की तरफ आने वाले रास्तों पर पुलिस ने बेरीकेड लगा दिए है। वहीं रामकी इंडस्ट्रीज पीथमपुर के गेट पर ड्यूटीरत नायब तहसीलदार अनीता बरेठा ने बताया सभी कंटेनर हमारी कस्टडी में है, किसी भी कंटेनर को खोला नहीं गया है।

    Share:

    इंदौर: बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    Sat Jan 4 , 2025
    इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र (Simrol Police Station Area) में आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष छात्र (Student) ने अपने हॉस्टल (Hostel) के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, सूचना मिलने के बाद छात्र के दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिमरोल पुलिस के मुताबिक सिमरोल क्षेत्र के आईआईटी केंपस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved