• img-fluid

    फिल्मों के बॉयकॉट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

  • January 27, 2023

     

    नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों के खिलाफ लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉयकॉट का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है. इस बॉयकॉट ट्रेंड का असर बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों पर पड़ा. जहां कुछ बड़ी फिल्मों को तो फ्लॉप का भी सामना करना पड़ा. लेकिन 2 दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान ने इस बॉयकॉट चलन को ब्रेक कर दिया है. पठान ने दो दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है. हर किसी की जुबान पर बस पठान का ही नाम छाया हुआ है.

    पठान की तारीफ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी सामने आया हैं. उन्होंने बॉयकॉट को लेकर अपनी राय सभी के सामने पेश की है. उनका कहना है कि ये नहीं होना चाहिए. इससे काफी नुकसान भी होता है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए अनुराग ठाकुर का बयान सभी के साथ शेयर किया है.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- हमारी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं. तब इस(बॉयकाट) प्रकार की बाते आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता है. वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.


    इसके अलावा अनुराग ठाकुर का ये भी कहना है कि, भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है कि कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी. वे सभी पहलुओं पर नजर रखते हैं. वहां से अनुमति के बाद वे थिएटर में आती है.

    इस बयान के सामने आने के बाद एक बात साफ है कि पठान ने सभी को चुप करा दिया है. आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म इस बॉयकॉट ट्रेंड की चपेट में आ गई थीं. जिसके चलते लाल सिंह चड्डा और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं थी. ऐसे में पठान को लेकर भी काफी विरोध देखने को मिला था. रिलीज से पहले ही पठान बॉयकॉट ट्रेंड शुरू हो गया था. इस फिल्म को बैन करने की मांग भी काफी जोरों-शोरों से की गई थीं.

    जगह-जगह पर पठान के सितारों के पुतले तक जलाए गए थे. जिसके चलते माना जा रहा था कि ये फिल्म रिलीज हो भी पाएगी जा नहीं. लेकिन 4 साल बाद शाहरुख खान के धामकेदार कमबैक ने सभी की बोलती बंद कर दी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. पठान ने अब तक कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.

    Share:

    अब इन 50 शहरों में Jio ने शुरू की 5G सर्विस , हाईस्पीड इंटरनेट ऐसे करें एक्टिवेट

    Fri Jan 27 , 2023
    नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने करोड़ों जियो कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने नॉर्थ- ईस्ट सर्किल के सभी छह राज्यों में ट्रू 5जी सर्विस (True 5G service) को लांच किया है. इसके साथ ही शिलांग, इम्फाल, आइजोल, अगरतला, ईटानगर, कोहिमा और दीमापुर जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए हैं. उत्तर-पूर्व सर्कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved