img-fluid

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई

  • February 16, 2025


    महाकुंभ नगर । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Union Minister Nitin Gadkari and UP Governor Anandi Ben Patel) ने रविवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई (Took dip of faith in Mahakumbh) । इस दौरान दोनों नेताओं ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बारे में मीडिया से बातचीत की।


    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि गंगा माता का दर्शन हुआ और उत्तर प्रदेश सरकार ने जबरदस्त व्यवस्था की है। हमारे मंत्रिमंडल के सहयोगी भी यहां उपस्थित थे और प्रशासन ने इस कठिन कार्य को बड़ी सहजता से अंजाम दिया। पुलिस और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया है। गडकरी ने आगे कहा कि लाखों लोग अपनी निजी गाड़ियों से कुंभ मेला देखने आ रहे हैं, जो इस आयोजन की लोकप्रियता को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गंगा माता का आशीर्वाद हम सभी को मिलेगा और यही आशीर्वाद दुनिया के कल्याण का कारण बनेगा। महाकुंभ मेला देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा आकर्षण बन चुका है, और उनके राज्य से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं।

    राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि यहां श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए बेहतरीन व्यवस्था की गई है, जिसे बहुत अच्छे तरीके से लागू किया जा रहा है। इस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में आकर स्नान कर रहे हैं और प्रशासन का यह प्रयास है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई भी तकलीफ न हो। यह एक अद्भुत अनुभव है। हम इसे हमेशा याद रखेंगे और जिस तरह से यहां व्यवस्था की गई है, वह प्रेरणादायक है। देशभर और विदेशों से लाखों लोग यहां आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

    बता दें कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ ने दुनिया को अचंभित कर रखा है। दुनियाभर के बड़े धार्मिक आयोजनों में यह अपनी विशेष पहचान बना चुका है। प्रयागराज में मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के पावन संगम में आस्था का अटूट रेला उमड़ रहा है। महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत कई दिग्गज संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

    Share:

    जीव-जंतु सृष्टि के संरक्षण के साथ ही मानव सृष्टि का भी संरक्षण हो पाएगा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    Sun Feb 16 , 2025
    महाकुंभ नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि जीव-जंतु सृष्टि के संरक्षण के साथ ही (Along with the conservation of Living Beings) मानव सृष्टि का भी संरक्षण हो पाएगा (Human creation will also be Conserved) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में ‘कुंभ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved