बड़ी खबर

नई दिल्‍ली से अलीगढ़, हाथरस और मथुरा-गाजियाबाद के बीच 1 मार्च से शुरू होगी अनारक्षित ट्रेन सेवा

नई द‍िल्‍ली । उत्‍तर रेलवे यात्र‍ियों की सुव‍िधा के लिए एक मार्च से नई द‍िल्‍ली-अलीगढ़, हाथरस-दिल्‍ली और मथुरा-गाज‍ियाबाद के बीच तीन जोड़ी अनारक्षित ईएमयू ट्रेनों का संचालन शुरू करेगी।

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार ने बताया क‍ि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 1 मार्च से मथुरा-गाजियाबाद, हाथरस-दिल्‍ली तथा अलीगढ़-नई द‍िल्‍ली के बीच अनारक्षित मेल और एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।


रेलगाड़ी संख्‍या 04419 मथुरा-गाजियाबाद अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 1 मार्च से मथुरा से सुबह 5.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04420 गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 1 मार्च से गाजियाबाद से शाम 4.05 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 8.40 बजे मथुरा पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी भूतेश्‍वर, वृंदावन रोड़, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावती, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलकब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली, दिल्‍ली सदर बाजार, दिल्‍ली जं, दिल्‍ली शाहदरा जं, विवेक विहार और साहिबाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्‍या 04417 हाथरस-दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 1 मार्च से हाथरस से सुबह 6.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10 बजे दिल्‍ली जं पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04418 दिल्‍ली जं-हाथरस अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 1 मार्च से दिल्‍ली जं से शाम 5.55 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 9.20 बजे हाथरस पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार तथा दिल्‍ली शाहदरा जं, स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्‍या 04415 अलीगढ़-नई दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 1 मार्च से अलीगढ़ से सुबह 6.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 9.25 बजे नई दिल्‍ली जं पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04414 नई दिल्‍ली जं-अलीगढ़ अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू दिनांक 1 मार्च से नई दिल्‍ली जं से शाम 6.20 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 9.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्‍ट, आनंद विहार, मंडावली चंदर विहार, तिलकब्रिज तथा शिवाजी ब्रिज, स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Share:

Next Post

Samsung Galaxy M62 स्‍मार्टफोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

Fri Feb 26 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने लेटेस्‍ट व नये स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy M62 को शानदार फीचर्स के साथ थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है । Samsung Galaxy M62फोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F62 का ही रीबैज्ड वर्ज़न है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें सेल्फी […]