देश मध्‍यप्रदेश

अप्रशिक्षित पायलट ने लैंड किया प्लेन, लगेगा 10 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका के फ़्लोरिडा में एक अजीबोग़रीब घटना सामने आई जहां पर एक फ़्लाइट को पायलट के बेहोश होने के बाद विमान को सुरक्षित लैंड (land the plane safely) करा दिया था यहां तक कि उस अज्ञात व्यक्ति की आवाज़ फ़्लाइट रिकॉर्डिंग में सुनी गई जो ट्रैफ़िक कंट्रोल से कह रहा है कि उन्हें नहीं मालूम कि प्लेन को कैसे रोका जाए। ऐसा ही नजारा मध्‍यप्रदेश के इंदौर हवाईअड्डे (Indore Airport) पर देखने को मिला जहां पर अप्रशिक्षित पायलट में विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया।



हालांकि विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने इंदौर हवाईअड्डे पर समुचित रूप से प्रशिक्षित नहीं किए गए पायलट को भी विमान उतारने की अनुमति देने के लिए विस्तारा एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए अधिकारियों का कहना है कि इस उड़ान के प्रथम अधिकारी के रूप में तैनात पायलट ने एक सिम्युलेटर में अपेक्षित प्रशिक्षण प्राप्त किए बिना विमान को इंदौर हवाईअड्डे पर उतारा था। अधिकारी ने कहा, ‘यह एक गंभीर उल्लंघन था जिससे विमान में सवार यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था।
नागर विमानन महिनिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तारा एयरलाइन को दोषी मानते हुए उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है, हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि इस विमान ने कहां से उड़ान भरी थी और यह घटना कब घटी थी।

Share:

Next Post

अपनी शादी की फोटोज बेचकर इन सितारों ने कमाए करोड़ो रूपये, कीमत जान चौंक जाओगे

Thu Jun 2 , 2022
Celebs Who Sold Wedding Pic: बॉलीवुड(Bollywood) में कई सितारों ने अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाया. किसी ने शादी को रॉयल बनाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) को चुना तो किसी ने शादी के लिए विदेश जाने का फैसला किया. लेकिन क्या आपको पता है सिनेमाजगत (cinematography) के कुछ सितारों ने अपनी शादी की […]