उत्तर प्रदेश देश

यूपी: 24 अंगुली वालेे बच्‍चे को बेेचने परिवार पर बना रहे दबाव, लगायी 24 लाख कीमत

संभल। यूपी(Uttar Pradesh) के संभल (sambhal) में एक बच्‍चे के हाथ और पैरों में कुल म‍िलाकर 24 अंगुल‍ियां(24 fingers in the boy hands and feet) हैं। बच्‍चे की उम्र सात साल है। शरीर की यह बनावट बच्चे के ल‍िए अब परेशानी का कारण बन रही है। दरअसल, कुछ लोग बच्‍चे को बेचने के लिए परिवार पर दबाव (pressurizing the family to sell the child) बना रहे हैं। यही नहीं, बच्‍चे को खरीदने के लिए लोगा 24 लाख रुपए तक कीमत (Rs 24 lakh to buy a child) लगा चुके हैं। वहीं, जब परिजनों ने बच्‍चे को बेचने से मना क‍िया तो उन्‍हें जान से माने की धमकि‍यां म‍िल रही हैं। पीड़ि‍त पर‍िवार ने पुलिस से गुहार लगाई है। थाना प्रभारी विधुत गोयल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के गांव मुटेना का है। यहां एक बच्‍चे के हाथ और पैर में कुल म‍िलाकर 24 अंगुल‍ियां हैं। हर एक हाथ में छह-छह अंगुलियां और हर पैर में भी छह-छह अंगुल‍ियां हैं। शरीर की दुर्लभ बनावट की वजह से यह बच्‍चा अपनी और अपने परिवार के लिए परेशानी का कारण बन गया है। कुछ लोग इस बच्चे को खरीदने के लिए परिवार पर दबाव बना रहे हैं। वह बच्‍चे की 24 लाख रुपए कीमत भी देने को तैयार हैं। परिजनों ने बच्चे को बेचने से इनकार किया तो जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।



पीड़ि‍त परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है। बच्चे के मामा ने बताया कि कई लोग उसके भांजे को खरीदना चाहते हैं। इसके ल‍िए वह लगातार दबाव बना रहे हैं। इनकार करने पर यही लोग बच्चे व उसे जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि तंत्रमंत्र के लिए बच्चे को खरीदने की कोशि‍श की जा रही है। परिजनों ने इन लोगों के खि‍लाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। इस मामले में थाना प्रभारी विधुत गोयल ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में फेल होने के बाद टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए

Sat Jun 5 , 2021
  नई दिल्ली। एक और भारतीय पहलवान ने देश को शर्मसार कर दिया है. ओलंपिक (Olympic) टिकट हासिल करने वाले भारतीय पहलवान सुमित मलिक (Wrestler Sumit Malik) को बुल्गारिया में हाल ही में क्वालीफायर के दौरान डोप परीक्षण (Dop Test) में विफल रहने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. टोक्यो खेलों […]