img-fluid

UP : संभल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज की दीवार से टकराई बुलेरो, दूल्हे समेत 8 की मौत

July 05, 2025

संभल. उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (Sambhal) जिले से एक दर्दनाक हादसे (Tragic accident) की खबर सामने आई है. जुनावई थाना क्षेत्र के गांव जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो (Bolero) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने इंटर कॉलेज की दीवार (college wall) में जा घुसी. इस भीषण हादसे में दूल्हा (groom), एक महिला और दो मासूम बच्चों समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. बुलेरो में 12 से अधिक लोग सवार थे जो एक बारात में जा रहे थे.

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.


तेज रफ्तार बुलेरो दीवार से टकराई
स्थानीय लोगों के अनुसार बुलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण नहीं रख पाया. इससे गाड़ी सीधे कॉलेज की दीवार से टकरा गई. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस घटना पर पुलिस की प्रतिक्रिया
इस दर्दनाक घटना पर एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि शाम साढ़े 7 बजे थाना जुनावई को सूचना मिली एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार में घुस गई है. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जेसीबी की सहायता से कार को काटकर 5 घायलों को अलीगढ़ रेफर किया और पांच की मौके पर ही मौत हो गई थी. ये सभी लोग जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंद पुर गांव के रहने वाले थे. दूल्हा अपनी बारात लेकर बिल्सी बदायूं जा रहा था. संभवता ड्राइवर की गलती की वजह से कॉलेज की दीवार से टकराई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share:

  • PM नरेंद्र मोदी को मिला त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान, बोले- यहां बिहार से हैं कई साथियों के पूर्वज

    Sat Jul 5 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘The Order of the Republic of Trinidad & Tobago’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें देश की यात्रा के दौरान प्रदान किया गया. इसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved