• img-fluid

    शिक्षित ही नहीं स्किल्ड भी होंगी यूपी की बेटियां, योगी सरकार दे रही है ये खास ट्रेनिंग

  • March 26, 2023

    लखनऊ: पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया. देश में शिक्षा के प्रचार- प्रसार को जोड़ने वाला यह स्लोगन आपको टीवी, अखबार और विज्ञापनों में खूब देखा होगा. लेकिन भारत जैसे देश में बेटियों की स्थिति को देखते हुए इस स्लोगन के पीछे बेटियों के लिए अनिवार्य शिक्षा का महत्वपूर्ण संदेश छुपा हुआ है. यहां पीएम मोदी भी कई मंचों से बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा दे चुके हैं. इस दिशा में यूपी ने काफी काम किया है. यहां न सिर्फ शहरों, गांवों और कस्बों तक बेटियों के लिए जरूरी शिक्षा का अभियान चलाया गया है, बल्कि प्रदेश की बेटियों को व्यावसायिक शिक्षा से भी जोड़ने की पहल की गई है.

    इतना ही नहीं बेटियों को केंद्र में रखकर मिशन शक्ति भी चलाया जा रहा है. जबकि,सूबे की योगी सरकार बेटियों को सेल्फ डिफेंस के लिए भी प्रेरित कर रही है.बेटियों की क्वालिटी शिक्षा के लिए प्रदेश में अलग से कस्तूबरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को भी शुरू किया जा रहा है. ऐसे में कुल मिलाकर प्रदेश में आधी आबादी को शिक्षित करने को लेकर योगी सरकार प्रयासरत है.

    फ्री शिक्षा से लेकर फिजिकल फिटनेस का हो रहा ध्यान
    दरअसल, बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सूबे की सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान को लेकर प्रयास कर रही है. ये सरकार की संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि प्रदेश में बेटियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे गैजेट बांटे जा रहे हैं.

    जहां बेटियों के लिए सरकारी स्कूलों में कॉमन रूम और अलग से शौचालय की व्यवस्था की गई है. उन्हें खेलकूद से जोड़ने के लिए महिला मंगल दल की स्थापना की गई है. उसके लिए बेटियों को किट भी सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही गांव-गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं ताकि बेटियां भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बन सकें.

    शादी योग्य होने पर CM विवाह योजना के तहत मिलेंगे 51 हजार
    इतना ही नहीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सरकार की ओर से 5-5 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जबकि, टॉपर्स को 20 हजार रुपए की राशि दी जा रही है. वहीं, बेटियों को फ्री शिक्षा देने के साथ ही योगी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा तक 15 हजार रुपए का पैकेज भी दे रही है. इसके अलावा बेटी के विवाह योग्य होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपए भी दिए जाते हैं.


    आरोहिणी इनीशिएटिव से सक्षम हो रहीं कमजोर वर्ग की बेटियां
    सीएम योगी के निर्देश पर कमजोर वर्ग की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा अभियान, एक एनजीओ के साथ मिलकर प्रदेश के सभी 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आरोहिणी इनीशिएटिव ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू कर रहा है. इसके जरिए कमजोर वर्ग की बेटियों को सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बेटियों को सक्षम बनाने के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जा रही है. टीचर्स के साथ-साथ बेटियों को डिबेट के जरिए और बेहतर किया जाएगा.

    प्रदेश की बेटियां सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
    यूपी के उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कम्पोजिट विद्यालयों में बच्चियों को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है.आत्मरक्षा का उद्देश्य यह है कि बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके. ताकि वह किसी भी खराब स्थिति में बिना डरे उसका सामना कर सकें. सेल्फ डिफेंस के लिए आक्रमण सबसे बेहतर हथियार है कि मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण की कार्ययोजना तैयार की गई है.

    बेटियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाएगी योगी सरकार
    इतना ही नहीं, यूपी की बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास से भी जोड़ा जा रहा है. इसके तहत बेटियों को स्कूल में ही व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. फिलहाल इसकी शुरुआत प्रदेश के कस्तूरबा बालिका विद्यालयों से की गई है. इस योजना के तहत कुल 54 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों को नोटिफाई किया गया है, जहां व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें ट्रेनिंग पार्टनर संस्थाएं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं.

    इस दौरान बेटियों की प्री काउन्सलिंग के बाद उनकी रूचि के अनुसार ही उन्हें ट्रेड बांटे जा रहे हैं, स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन का टारगेट रखा गया है. कौशल विकास मिशन भी लड़कियों को व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम पूरे प्रदेश में चला रहा है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ महिला संवासिनी गृह में भी महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाने की शुरुआत की गई है.

    Share:

    ताईवान को बड़ा झटका, लेटिन अमेरिका के इस देश ने One China को दी मान्यता

    Sun Mar 26 , 2023
    नई दिल्ली: ताईवान को सेंट्रल अमेरिकी देश होंडुरास ने बड़ा झटका दिया है. उसने ताईवान के साथ अपने डिप्लोमेटिक संबंध तोड़ लिए हैं. चीन के साथ 26 मार्च से होंडुरास ने डिप्लोमेटिक संबंधों की शुरुआत की है. होंडुरास की राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो ने कहा कि उनकी सरकार चीन के साथ रिलेशन स्थापित करेगी. इसी सिलसिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved