विदेश

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 16.5 करोड़ डॉलर के गोला-बारूद की बिक्री को दी मंजूरी

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department) ने यूक्रेन (Ukraine) के लिए नई सैन्य सहायता और राजनयिक समर्थन की घोषणा करते हुए 16.5 करोड़ डॉलर ($165 million) के गोला-बारूद की बिक्री (Ammunition sales) को मंजूरी दी है. रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है और कांग्रेस को कानूनी रूप से आवश्यक अधिसूचना प्रदान की है. अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से करोड़ों डॉलर की युद्धक सामग्री देने का वादा किया है. इधर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने सोमवार को कीव की यात्रा से लौटने के बाद कहा है कि हम चाहते हैं कि रूस कमजोर हो ताकि वह यूक्रेन पर हमला न कर सके. लॉयड ने कहा है कि अगर यूक्रेन को सही हथियारों की आपूर्ति की जाए तो वह रूस को हरा देगा।


70 करोड़ डॉलर की युद्धक सामग्री देगा अमेरिका
लॉयड ऑस्टिन ने कहा, युद्ध में जीतने के लिए पहला कदम यही है कि आपको इस बात पर विश्वास होना चाहिए कि आप जीत सकते हैं. इसलिए उनका विश्वास है कि हम जीत सकते हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव की यात्रा कर लौटे हैं. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद पहली बार अमेरिकी की ओर से दो बड़े नेता एक साथ यूक्रेन गए थे. दोनों मंत्रियों ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी राजनयिक धीरे-धीरे अब यूक्रेन जाना शुरू करेंगे. उन्होंने यूक्रेन को 70 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त युद्धक सामग्री सहायता के रूप में देने का वादा किया है।

रूस ने जर्मनी के 40 राजनयिकों को निष्काषित किया
इस बीच, रूस ने जर्मनी के 40 राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है. जर्मनी द्वारा भी इस महीने की शुरुआत में इतनी ही संख्या में रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया गया था. रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने रूसी राजनय कर्मियों को निष्कासित करने के स्पष्ट रूप से प्रतिकूल निर्णय पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए जर्मन राजदूत गेजा एंड्रियास वॉन गेयर को तलब किया. मंत्रालय ने कहा कि वॉन गेयर को बताया गया कि रूस स्थित जर्मन राजनयिक मिशन के 40 सदस्यों को निष्कासित किया जाएगा. गौरतलब है कि जर्मनी ने चार अप्रैल को 40 रूसी राजनयिकों के निष्कासन की घोषणा की थी।

Share:

Next Post

World Immunization Week: क्यों जरूरी है टीकाकरण, जानिए इसका महत्व

Tue Apr 26 , 2022
नई दिल्ली। हर साल 24 से 30 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization-WHO) ‘वर्ल्ड इम्यूनाइजेशन वीक 2022’ (World Immunization Week 2022:) मनाता है. ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’, अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है. इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य होता है वैक्सीन (Vaccination) के उपयोग को अधिक से अधिक बढ़ावा देना. टीकाकरण के […]