विदेश

US: वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी, दो की मौत, कई घायल

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के वर्जीनिया प्रांत (Virginia Province) के रिचमंड (Richmond) में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी (Virginia Commonwealth University) के पास गोलीबारी (shooting) की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक हाई स्कूल के समारोह के बाद वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत (two people died) हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। एक-दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

रिचमंड के पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने मीडिया को बताया कि शूटिंग की घटना के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस थिएटर में ग्रेजुएशन प्रोग्राम चल रहा था, वहां के अधिकारियों ने शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समय) बाहर गोलियों की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को कोई खतरा नही है। हालांकि, अभी हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।


रिचमंड के मेयर लेवर स्टोनी ने कहा कि ऐसी घटना कहीं नहीं होनी चाहिए। हम इसमें शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

रिचमंड पब्लिक स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में कहा कि शूटिंग मोनरो पार्क में हुई, जो थिएटर के बगल से गुजरने वाली सड़क के पार है। यह घटना कॉलेज परिसर से सटे हाई स्कूल के लिए स्नातक समारोह के बाद हुई। वहीं, स्कूल बोर्ड के सदस्य जोनाथन यंग ने मीडिया को बताया कि छात्र और अन्य उपस्थित लोग थिएटर से बाहर निकल रहे थे, जब उन्होंने लगातार 20 गोलियों की आवाज सुनी।

Share:

Next Post

जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले-उन्हें पहचानने 'रियर व्यू मिरर' में देखा जाना जरूरी

Wed Jun 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बगैर नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश की संस्थाओं को बदनाम और तबाह करने के निकले हैं, उन्हें पहचानने के लिए ‘रियर व्यू मिरर’ में देखा जाना जरूरी है। खास […]